चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

RCB vs CSK: कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट? जिससे फंसा है आरसीबी का पेच

IPL 2024 RCB vs CSK Net Run Rate: नेट रन रेट को दो टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इससे टीमों के बीच होने वाले कुल मुकाबलों और उनमें प्रदर्शन का सटीक आंकड़ा मिलता है।
05:02 PM May 18, 2024 IST | Pushpendra Sharma
IPL 2024 RCB vs CSK Net Run Rate
Advertisement

IPL 2024 RCB vs CSK Net Run Rate: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के इस सीजन का नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में आरसीबी के लिए नेट रन रेट का पेच फंसा है। आरसीबी अभी पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। उसके पास 12 अंक और 0.387 की नेट रन रेट है। जबकि सीएसके तीसरे स्थान पर है। सीएसके के पास 14 अंक और 0.528 की नेट रन रेट है। ऐसे में आरसीबी को सिर्फ सीएसके को शिकस्त देने से काम नहीं चलेगा। उसे सीएसके को 150 प्लस रन के बाद 18 से ज्यादा रन या फिर 11 से ज्यादा बॉल बाकी रहते हराना होगा। आइए जानते हैं कि ये नेट रन रेट कैसे निकाला जाता है।

Advertisement

नेट रन रेट निकालने का फॉर्मूला यूं तो आसान दिखता है, लेकिन ये थोड़ा पेचीदा होता है। नेट रन रेट निकालने के लिए किसी टीम की ओर से कितने ओवर में बनाए गए रन और विपक्षी टीम की ओर से उसके ओवर में बनाए गए रनों को देखा जाता है। इसका फॉर्मूला कुछ ऐसा है।

ये है नेट रन रेट निकालने का फॉर्मूला- 

कुल रन बनाए गए/ कुल ओवर का सामना करना पड़ा- विपक्षी टीम के रन/कुल ओवर फेंके गए

उदाहरण के तौर पर किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए (160/20) और दूसरी टीम ने 20 ओवर में 150 (150/20)ही रन बनाए तो बल्लेबाजी करने वाली टीम का नेट रन रेट 8-7.5= 0.5 होगा। इसी तरह अगर दूसरी टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना पाती है और एक रन से मैच हार जाती है तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का नेट रन रेट 0.05 होगा। जबकि दूसरी टीम का नेट रन रेट -0.05 होगा। इसी तरह आगे के मैचों में बनाए गए रनों की भी गणना होती रहेगी। मान लीजिए कि दूसरे मैच में रनों की यही स्थिति रहती है तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का नेट रन रेट 5.000 रहेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: चिन्नास्वामी में आग उगलता है MS Dhoni का बल्ला, रिकॉर्ड दे रहे गवाही

जल्द आउट हो गई टीम तो मिलेगा दूसरी टीम को फायदा

अब इसमें एक पेच है। वह यह कि यदि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 के बजाय 15 ओवर खेलकर आउट हो जाती है तो फायदा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा। ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के ओवर 15 के बजाय 20 से गिने जाएंगे। ऐसे में ये माना जाता है कि विपक्षी टीम ने अपने ओवरों का पूरा कोटा खेल लिया है। जबकि पीछा करने वाली टीम यदि 15 ओवर में ही मैच जीत जाती है तो उसे इसका फायदा मिलता है। तब वह टीम जितने ओवर में मैच खत्म करती है, उसी के हिसाब से नेट रन रेट निकाला जाता है। अगर मैच में बारिश आती है तो नेट रन रेट निर्धारित ओवर के हिसाब से निकाला जाता है। डीएलएस लगने के बाद जो स्कोर निर्धारित किया जाता है, उसी हिसाब से नेट रन रेट निकाला जाता है।

ये भी पढ़ें: M Chinnaswamy Stadium: होम ग्राउंड पर चेन्नई को हरा पाएगी बेंगलुरु? आंकड़ों ने बढ़ाई RCB फैंस की टेंशन

 

अभी तक का कैसा है प्रदर्शन

दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो सीएसके ने अब तक खेले गए 13 मैचों के 254.4 ओवर में 2333 रन बनाए हैं। जबकि उसके खिलाफ 254.3 ओवर में 2197 रन पड़े हैं। वहीं आरसीबी ने 13 मुकाबले में 249 ओवर में 2540 रन बनाए हैं। जबकि विपक्षी टीम ने 250.1 ओवर में 2455 रन बनाए हैं। सीएसके के प्लेऑफ समीकरण की बात की जाए तो वह हारकर भी क्वालीफाई कर सकती है। इसके साथ ही यदि ये मैच रद्द हो जाए, तो भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। बशर्ते वह 18 से कम रन या 11 से कम बॉल बाकी रहते हारे। अब देखना होगा कि आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले इस कांटे के मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।

ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: विराट कोहली का खुलासा, MS Dhoni के संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट 

ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: पहले मैच में चेन्नई ने बेंगलुरु को दी थी मात, फाफ के पास हिसाब चुकता करने का मौका 

ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: चेन्नई को विराट कोहली से तो बेंगलुरु को रुतुराज गायकवाड़ से रहना होगा सावधान 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कैसा?, बारिश रुकी तो इतनी देर में शुरू हो जाएगा मुकाबला 

ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: तो क्या अब सीएसके को मिलेगा बारिश का फायदा? बिना खेले कर सकती है क्वालीफाई 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: कब होता है 5-5 ओवर का मैच? जानें बारिश के बाद खेल के नियम

Advertisement
Tags :
CSK vs RCBIPL 2024RCB vs CSK
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement