whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

RCB vs CSK: चिन्नास्वामी में टॉस की कितनी भूमिका, कहीं चेज कर फंस तो नहीं जाएगी आरसीबी?

Toss Role in Chinnaswamy Cricket Stadium: 18 मई को खेले जाने वाले निर्णायक मुकाबले में अगर आरसीबी टॉस जीतती है, तो यकीनन चेज करना चाहेगी, ताकि क्वालिफिकेशन के लिए समीकरण पूरा कर सके। लेकिन कहीं आरसीबी चेज करके फंस तो नहीं जाएगी। चलिए जानते हैं क्या है इस मैदान पर टॉस का रिकॉर्ड।
08:38 AM May 17, 2024 IST | Abhinav Raj
rcb vs csk  चिन्नास्वामी में टॉस की कितनी भूमिका  कहीं चेज कर फंस तो नहीं जाएगी आरसीबी
सीएसके बनाम आरसीबी।

Toss Role in Chinnaswamy Cricket Stadium: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेला जाएगा। यह मैच चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला किसी फाइनल से कम नहीं है, क्योंकि इस मैच में क्वालीफायर टीम का फैसला हो जाएगा। इस मैच में टॉस भी अहम रोल अदा करने वाला है। अगर आरसीबी टॉस जीतती है, तो वह यकीनन चेज कर सकती है। लेकिन क्या इससे बेंगलुरु को नुकसान होगा, चलिए जानते हैं इस मैदान पर चेज करना आसान है या डिफेंड करना।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: कितने ओवर में चेज… कितने रन से जीत, 5-20 ओवर तक के मैच का पूरा समीकरण

Advertisement

चेज करने वाली टीम जीती है 50 मुकाबले

चेन्नई के खिलाफ अगर बेंगलुरु चेज करता है, तो आरसीबी के लिए 18.1 ओवर में 180 का लक्ष्य हासिल कर चेन्नई से नेट रन रेट में आगे निकलकर क्वालीफाई आसान रहेगा। लेकिन अगर बेंगलुरु डिफेंड करता है, तो 18 रन से जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि बेंगलुरु की स्ट्रेंथ बल्लेबाजी में है। यही कारण है कि बेंगलुरु अगर टॉस जीतता है, तो वह पहले गेंदबाजी कर सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अधिक जीतती है, या फिर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम। बता दें कि इस मैदान पर आईपीएल के कुल 94 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 40 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 50 मुकाबले चेज करने वाली टीम जीती है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने सर्वाधिक तो USA ने खेले सबसे कम टी20I, जानें सभी 20 टीमों का अनुभव

डिफेंड करने वाली टीम का जीत प्रतिशत 42.55

चिन्नास्वामी के मैदान पर 42.55 फीसदी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 53.19 फीसदी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इससे साफ है कि इस मैदान का इतिहास भी यही कहता है कि टॉस जीतकर चेज करने का फैसला सही है। ऐसे में अगर बेंगलुरु टॉस जीतता है, तो जरूर पहले चेज करना चाहेगा। दूसरी ओर चेन्नई भी अगर टॉस अपने नाम करता है, तो पहले गेंदबाजी ही करना चाहेगा। इस मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य 186 का हासिल किया गया है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 रन बना देती है, तो यह मुश्किल लक्ष्य माना जाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो