IPL 2024: RCB ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, ये खिलाड़ी रहे CSK की हार के गुनहगार
IPL 2024 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को बेंगलुरु में खेला गया मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। प्लेऑफ के क्वालीफिकेशन के लिए महत्वपूर्ण इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरकार आरसीबी ने ये मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
पहले गेंदबाजी में खाई मार, फिर बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई सीएसके
सीएसके की गेंदबाजी काफी खराब रही। तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 49, शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 61, रवींद्र जडेजा ने 3 ओवर में 40 रन खाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ डक पर आउट हुए। डेरिल मिचेल 4, शिवम दुबे 7 और मिचेल सेंटनर महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से सीएसके को खामियाजा उठाना पड़ा और वह प्लेऑफ से बाहर हो गई।
𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲𝗿𝘀 𝗕𝗲𝗻𝗴𝗮𝗹𝘂𝗿𝘂 seal the final spot for #TATAIPL 2024 Playoffs ❤️
What a turnaround 🫡
Scorecard ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#RCBvCSK | @RCBTweets pic.twitter.com/yHS7xnEn8x
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
जडेजा-धोनी की अच्छी बल्लेबाजी, लेकिन यश दयाल ने छीन ली जीत
हालांकि रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में शानदार पारी खेली। उन्होंने 22 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोककर नाबाद 42 रन जड़े। वहीं एमएस धोनी आठवें नंबर पर उतरे। उन्होंने 13 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक 25 रन बनाए। धोनी सीएसके को प्लेऑफ की दहलीज तक तो ले गए, लेकिन 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर मात खा गए। उन्हें यश दयाल ने अपनी गेंद पर फंसाया।
Nail-biting overs like these 📈
Describe your final over emotions with an emoji 🔽
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #RCBvCSK pic.twitter.com/XYVYvXfton
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
धोनी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्वप्निल सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद सीएसके के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल हो गया। सीएसके को आखिरी दो गेंदों में 200 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 10 रन बनाने थे, लेकिन यश दयाल की शानदार गेंदबाजी ने आरसीबी के लिए इसे मुमकिन बना दिया।
आरसीबी ने जड़े ताबड़तोड़ रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने ताबड़तोड़ रन ठोके। आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन का बड़ा स्कोर बनाया। विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार ओपनिंग की। कोहली ने 29 गेंदों में 3 चौके-4 छक्के ठोक 47 रन जड़े। जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के जड़कर 54 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 23 में 41, कैमरून ग्रीन ने 17 गेंदों में 38 और दिनेश कार्तिक ने 6 गेंदों में 14 रन जड़े। ग्लेन मैक्सवेल 5 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इसका पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 191 रन ही बना पाई। इस तरह सीएसके न सिर्फ 27 रन से ये मुकाबला हार गई, बल्कि प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई।
YASH DAYAL DESERVES EVERYTHING! 🥹
Imagine going up against one of the greatest finishers. You held your nerve, you beauty! 🫶#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvCSK pic.twitter.com/d9oV1WkHuh
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 18, 2024
RCB's points table#csk #chinnaswamystadium #chennaisuperkings #royalchallengersbangalore pic.twitter.com/bU5p1nqt6z
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) May 18, 2024
आरसीबी का चमत्कारिक प्रदर्शन
आरसीबी ने पिछले मैचों में चमत्कारिक प्रदर्शन किया। उसने लगातार 6 मैच जीते। बीच सीजन लगने लगा कि उसका सपना टूट जाएगा, लेकिन टीम ने दमदार वापसी की और अब वह प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम बन चुकी है। आरसीबी ने 14 मैचों में से 7 में जीत के बाद क्वालीफाई किया है। वह पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट और +0.459 की नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि सीएसके 14 पॉइंट और +0.392 की नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर रह गई।
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: आउट या नॉट आउट? फाफ डु प्लेसिस के विकेट पर मचा घमासान
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: विराट कोहली ने चिन्नास्वामी में रचा इतिहास, कोई नहीं कर पाया ऐसा कारनामा
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: विराट कोहली ने स्टेडियम की छत पर जड़ा 98 मीटर का छक्का, देखते रह गए धोनी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली ने अप्रैल में ही कर लिया था बैग पैक, वापसी पर दिया बड़ा बयान