RCB vs CSK: विराट-अनुष्का खुश, धोनी के चेहरे पर गम, देखें आरसीबी के जीत के बाद उमड़े इमोशन
Virat Kohli MS Dhoni RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने करिश्माई कमबैक करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस जीत के बाद जहां एक ओर आरसीबी के खिलाड़ियों और फैंस के चेहरे पर खुशी आई, तो वहीं सीएसके के फैंस उदास हो गए।
आईपीएल ने शेयर किया वीडियो
आईपीएल के एक्स हैंडल से इस मैच के बाद का वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही यश दयाल आखिरी गेंद डालते हैं। पूरी टीम दौड़ती हुई आती है। विराट कोहली चिर-परिचित अंदाज में अपना अग्रेशन दिखाते हैं। वहीं उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी झूम उठती हैं। अनुष्का के चेहरे पर इस जीत के इमोशन साफ देखे जा सकते हैं।
Aaarrr Ceeee Beeee ❤️👏
6️⃣ in a row for Royal Challengers Bengaluru ❤️
They make a thumping entry into the #TATAIPL 2024 Playoffs 👊
Scorecard ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#RCBvCSK | @RCBTweets pic.twitter.com/otq5KjUMXy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
इसके बाद विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस को जोर से गले लगा लेते हैं। वहीं एमएस धोनी के फैंस काफी निराश दिखते हैं। खुद डगआउट में बैठे एमएस धोनी के चेहरे पर भी मायूसी साफ नजर आती है। वह आंखें बंद करते नजर आते हैं। धोनी का मायूस चेहरा देख फैंस भी दुखी हो गए।
Thank you for the memories in IPL 2024.
- He was playing for fans, after surgery, he worked hard, given lots of happiness with sixes, the memories to cherish forever, The GREATEST MS DHONI 🐐 pic.twitter.com/WZxqBfauk2
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2024
दोनों बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन
विराट और धोनी के प्रदर्शन की बात की जाए तो दोनों ही खिलाड़ियों ने बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। धोनी ने स्टेडियम पार छक्का ठोक दिल जीता, तो वहीं विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए 29 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली। कोहली ने 3 चौके-4 छक्के जड़कर 162.07 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके। वहीं धोनी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 13 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक 192 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 25 रन जड़े। हालांकि धोनी सीएसके को जीत नहीं दिला पाए। सीएसके इस मुकाबले में हार के बाद प्लेऑफ से बाहर हो गई है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: RCB ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, ये खिलाड़ी रहे CSK की हार के गुनहगार
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: रिंकू सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल, यश दयाल को दिया स्पेशल मैसेज
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: आउट या नॉट आउट? फाफ डु प्लेसिस के विकेट पर मचा घमासान
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: विराट कोहली ने चिन्नास्वामी में रचा इतिहास, कोई नहीं कर पाया ऐसा कारनामा
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: विराट कोहली ने स्टेडियम की छत पर जड़ा 98 मीटर का छक्का, देखते रह गए धोनी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली ने अप्रैल में ही कर लिया था बैग पैक, वापसी पर दिया बड़ा बयान