RCB vs CSK: क्या धोनी से मिलने पीछे-पीछे गए विराट कोहली?
Virat Kohli MS Dhoni RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी दोनों टीमों के फैंस में जबर्दस्त उत्साह रहा। फिर जब सीएसके हारी तो एमएस धोनी मायूस हो गए, वहीं विराट कोहली जोश से लबरेज नजर आए। धोनी आरसीबी के खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए ही चले गए। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि विराट कोहली धोनी से मिलने उनके पीछे-पीछे ड्रेसिंग रूम तक गए थे।
सीएसके के ड्रेसिंग रूम तक गए विराट कोहली?
हिंदुस्तान टाइम्स ने वायरल वीडियो के आधार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें कहा गया है कि विराट कोहली धोनी की तलाश में सीएसके के ड्रेसिंग रूम तक गए थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी आरसीबी के कुछ स्टाफ से हाथ मिलाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
Though after the celebration Virat Kohli went to meet MS Dhoni.
That's Virat Kohli for you♥️pic.twitter.com/Hs1ePh3Vxa
— SHREYA.♥️ (@Here4VK18) May 19, 2024
इसके बाद वे तेजी से अपने ड्रेसिंग रूम की ओर चले जाते हैं। फिर विराट कोहली आते हैं। वह इधर-उधर देखते हैं और कुछ खिलाड़ियों के साथ सीएसके के ड्रेसिंग रूम में चले जाते हैं। कहा जा रहा है कि कोहली धोनी को ग्राउंड से वापस आते और उन्हें परेशान देख मिलने गए थे।
विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच बेहतरीन बॉन्ड
आपको बता दें कि कोहली और धोनी की टीमों में भले ही कांटे का मुकाबला देखा जाता हो, लेकिन दोनों खिलाड़ियों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। विराट ने कई बार धोनी से मिली मदद का खुलासा किया है। कोहली जब खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, तब एमएस धोनी ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने उनसे बात की। धोनी और कोहली का बॉन्ड अक्सर देखा जा सकता है।
Mahendra Singh Dhoni Gave His Best In Everything This Year💛✌🏻
But God Has Been Unfair😔Our Mahi Got Emotional We Got Emotional......
Still Wish To See Thala Ms Dhoni Play Once Again In Yellow🙏🏻💛@ChennaiIPL @prasannalara #MSDhoni #Thala #Dhoni pic.twitter.com/Bh1yw18r5w— Babasaheb (@itsASR23) May 18, 2024
आठवें नंबर उतरे धोनी, शानदार बल्लेबाजी की
एमएस धोनी इस मुकाबले में आठवें नंबर पर उतरे। उन्होंने 13 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का जड़कर 192.31 की स्ट्राइक रेट से 25 रन जड़े। धोनी ने आखिरी ओवर में स्टेडियम पार छक्का ठोका। जिसके बाद मैच का रुख ही बदल गया। इस छक्के के बाद नई गेंद लाई गई। जिस पर धोनी ने बड़ा शॉट खेलकर बॉल को बाउंड्री पार कराना चाहा, लेकिन वे चूके और स्वप्निल सिंह के हाथों कैच पकड़े गए। इस तरह धोनी की शानदार पारी का अंत हुआ। धोनी के जाने के बाद चार गेंदों में सिर्फ एक ही रन आया और सीएसके ये मैच हार गई।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ ने CSK को दिया खुला चैलेंज, बोले- डिबेट कर लो, गलत साबित कर दूंगा
ये भी पढ़ें: IPL 2024: Phil Salt का कौन होगा रिप्लेसमेंट? KKR ने दिया हिंट- ‘कुर्सी की पेटी बांध लो’
ये भी पढ़ें: IPL 2024: धोनी को लेकर CSK ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, क्या माही की हो गई विदाई?
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: जैसे आरसीबी IPL जीत गई हो…बेंगलुरु की सड़कों पर उमड़ा फैंस का सैलाब, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या धोनी ने नहीं मिलाया RCB के खिलाड़ियों से हाथ? सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
ये भी पढ़ें: IPL 2024: RCB के लिए ‘X फैक्टर’ साबित हुआ ये खिलाड़ी, एक ही मैच में पूरा कर दिया सीजन का काम
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: रिंकू सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल, यश दयाल को दिया स्पेशल मैसेज