IPL 2024: विराट कोहली पर ऑन एयर भड़के सुनील गावस्कर, स्ट्राइक रेट के बयान पर सुनाई खरी-खोटी
Sunil Gavaskar Virat Kohli Strike Rate: विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। पिछले दिनों उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी थी। स्ट्राइक रेट पर कोहली ने कहा- एसी बॉक्स में बैठने वाले ये सब बात करते हैं। वह खुद इस स्थिति में नहीं रहते। उन्होंने कहा था कि मैं 15 साल से ऐसा कर रहा हूं। जब टीम के लिए जैसी जरूरत होती है, मैं वैसा करने की कोशिश करता हूं।
कोहली ने इस बयान के जरिए कमेंटेटर्स और आलोचकों पर हमला बोला था, लेकिन अब वे अपने इसी बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले ऑन एयर उनके बयान की जमकर आलोचना की।
जब 118 का स्ट्राइक रेट था, सवाल तभी उठाया गया
गावस्कर ने कहा- जब वह स्लॉग से पहले आउट हो जाते थे, तभी कमेंटेटर्स ने सवाल उठाना शुरू किया। कमेंटेटर्स ने उस वक्त सवाल उठाया, जब उनका स्ट्राइक रेट 118 का था। हालांकि मैं नहीं कह सकता कि दूसरे कमेंटेटर्स ने इस पर क्या कहा है, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि आप पहली बॉल पर 118 की स्ट्राइक रेट से शुरू होते हैं और 14 या 15 बॉल तक इसी स्ट्राइक रेट के साथ आउट हो जाते हैं। फिर आप इसके लिए तालियां चाहते हैं तो यह सही नहीं है।
Sunil Gavaskar#sunilgavaskar#ViratKohli #rcb #royalchallengersbangalore #gujrattitans pic.twitter.com/WXs4XeBNq6
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) May 4, 2024
एजेंडा वाली बात नहीं करते
गावस्कर ने आगे कहा कि वे बाहरी शोर की परवाह नहीं करते। कमेंटेटर या अलोचक होने के नाते वे अपनी बात को मुखरता से रखना चाहते हैं। हम जो हो रहा है, उस पर बोलने की कोशिश करते हैं। यह जरूरी नहीं कि किसी को हमारी बात पसंद आए या फिर ना आए। हम एजेंडा वाली बात नहीं करते।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: शिखर धवन की कब होगी वापसी? कोच ने खत्म किया सस्पेंस
अजीत अगरकर दे चुके हैं बयान
पिछले दिनों चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर चुप्पी तोड़ी थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा था कि हमने इस पर कभी चर्चा नहीं की। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका टीम में होना काफी अच्छा है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा इस सवाल पर मुस्कुराते नजर आए।
Sunil gavaskar on Virat kohli😳
“All these guys talk about, ‘we don't care about outside noise.’ Then why are you replying to any outside noise or whatever it is.
We all played a bit of cricket, not a lot of cricket. We don't have agendas. We speak about what we see.
We don't… pic.twitter.com/21uYQHoJtD— Giriraj Dhaker (@cricket24_) May 4, 2024
ऑरेंज कैप पर कब्जा
आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने गुजरात टाइंटस के खिलाफ मैच से पहले 10 मैचों में 500 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 76 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट लगभग 150 का था। कोहली ने 10 रन बनाते ही ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अब 10 मैचों में 509 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। बता दें कि कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। कई आलोचकों का कहना है कि वे पर्सनल माइलस्टोन के लिए भी खेलते हैं।
ये भी पढ़ें: RCB vs GT: ये क्या… विराट कोहली ने अपनी ही टीम के खिलाफ अंपायर से कर दी मांग
ये भी पढ़ें: मयंक यादव की हेल्थ पर कोच ने दिया बड़ा अपडेट, LSG के फैंस को लगा चौंकाने वाला झटका
ये भी पढ़ें: RCB vs GT: ये लो देख लो सबूत…फाफ डु प्लेसिस ने दिखाया टॉस का कॉइन, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ‘रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुनना चाहिए…’, फेक न्यूज पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के मैच कब-कब होंगे, देखें पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: T20 World Cup में इस भारतीय ने बनाए सर्वाधिक रन, टॉप-10 में कोई पाकिस्तानी नहीं; देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2024 PRIZE MONEY: विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, जानें रनर-अप को कितने रुपये मिलेंगे