whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

RCB vs GT: ये क्या... विराट कोहली ने अपनी ही टीम के खिलाफ अंपायर से कर दी मांग

Virat Kohli Demand To Umpire Against RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान चर्चा में आ गए हैं। कोहली ने मैच के बीच अपनी ही टीम के खिलाफ फैसले के लिए अंपायर से मांग कर दी।
09:16 PM May 04, 2024 IST | Abhinav Raj
rcb vs gt  ये क्या    विराट कोहली ने अपनी ही टीम के खिलाफ अंपायर से कर दी मांग
विराट कोहली।

Virat Kohli Demand To Umpire Against RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद ही खराब रही। गुजरात ने इस आईपीएल पावरप्ले में ना सिर्फ सबसे कम स्कोर बनाया, बल्कि 3 विकेट भी गंवा दिए। गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जब विराट कोहली ने अपनी ही टीम के लिए खिलाफ अंपायर से डिसीजन देने की मांग करने लगे। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

ये भी पढ़ें:- मयंक यादव की हेल्थ पर कोच ने दिया बड़ा अपडेट, LSG के फैंस को लगा चौंकाने वाला झटका

आरसीबी को गंवाना पड़ा रिव्यू

यह वाकिया गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान सातवें ओवर का है। इस ओवर में गेंदबाजी के लिए विजयकुमार व्यशक आए थे। ओवर की 5वीं गेंद पर व्यशक ने डेविड मिलर को गेंद डाली, गेंद मिलर के पीछे से कीपर के पास चली गई। दिनेश कार्तिक समेत कई खिलाड़ियों ने आउट के लिए अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया और वाइड भी नहीं दिया। इससे आरसीबी को लगा कि गेंद ने शायद बल्ले का किनारा लिया होगा, इसलिए आरसीबी ने रिव्यू ले लिया। लेकिन जब थर्ड अंपायर ने चेक किया, तो गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया था और बेंगलुरु को रिव्यू गंवाना पड़ा। लेकिन यह इस फैसले का अंत नहीं था, इसके बाद विराट ने कुछ मांग कर दी।

ये भी पढ़ें;- T20 WC 2024 IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच का जबर्दस्त क्रेज, टिकट प्राइस ने छुआ आसमान

ये है पूरा मामला

जब थर्ड अंपायर रिव्यू चेक कर रहे थे, तो देखा गया कि गेंद ने ना ही तो बल्ले का किनारा लिया है और ना ही कहीं और टच हुई है, बावजूद इसके थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर से अपने डिसीजन पर काबिज करने के लिए कहा। गेंद कहीं टच नहीं हुई थी, बावजूद इसके ऑन फील्ड अंपायर ने वाइड नहीं दिया। इसके बाद खुद विराट कोहली ने अंपायर से वाइड देने का इशारा किया। कोहली ने अपने दोनों हाथों से वाइड का इशारा किया, फिर अंपायर ने भी वाइड दे दी। ऐसे में कोहली ने अपनी ही टीम के खिलाफ अंपायर से वाइड देने की मांग कर दी।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो