IPL 2024 में छाए ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी, कभी भी हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री
IPL 2024: आईपीएल 2024 में भारतीय युवा खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं। हर मैच में अपनी-अपनी टीम के लिए युवा खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कुछ खिलाड़ियों ने बीसीसीआई सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो हर मैच में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। आज हम आपको ऐसे 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं और कभी भी इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
1. रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। अभी तक राजस्थान ने इस सीजन में 5 मैच खेले हैं और 4 में संजू सैमसन की टीम ने जीत हासिल की है। टीम का एक युवा खिलाड़ी हर मैच में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है और टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहा है। जी हां हम बात कर रहे है रियान पराग की।
रियान पराग को इस सीजन में रियान पराग 2.0 नाम मिला है। रियान इस सीजन हर मैच में तूफानी पारी खेल रहे हैं। अभी तक 5 मैचों में रियान के बल्ले से 3 अर्धशतक निकल चुके हैं। अभी तक आईपीएल 2024 रियान विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। आईपीएल के बाद हो सकता है रियान को टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है।
In this IPL 2024:
Riyan Parag - 261 runs, 87 average, 158.2 SR.
Sanju Samson - 246 runs, 82 average, 157.7 SR.
- The Brothers of Destructions. 🔥 pic.twitter.com/TvOqJUDfLc
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 10, 2024
2. अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस सीजन एक अलग ही रूप में दिख रहे हैं। हर मैच अभिषेक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी तक अभिषेक ने 208 के स्ट्राइक रेट से 5 मैचों में 177 रन बना चुके हैं। जिसमें एक शानदार अर्धशतक शामिल है।
27 RUNS IN A SINGLE OVER BY ABHISHEK SHARMA. !!
WHAT A HITTER, HE IS BRO 🔥🤯. pic.twitter.com/QoHmlNhcz2
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 5, 2024
3. शशांक सिंह
पंजाब किंग्स के शशांक सिंह आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी वो काफी कमाल था। इसके अलावा पंजाब के खिलाफ भी शशांक ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
4. अंगकृष रघुवंशी
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी काफी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। अपने पहले ही आईपीएल मैच में अंगकृष रघुवंशी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मैच में अंगकृष रघुवंशी ने 54 रन बनाए थे।
5. मयंक यादव
इस आईपीएल सीजन में जिस अनकैप्ड युवा खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो है मयंक यादव। मयंक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं और अपनी स्पीड से बल्लेबाजों की परीक्षा ले रहे हैं। अभी तक मयंक 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
Justin Langer " Mayank Yadav bowled that first over against Gujrat Titans and started feeling something in his hip.
But we had an MRI scan, and there is very, very small swelling in there. So we are very hopeful he will start building himself up and be back bowling again soon" pic.twitter.com/FSYVc0oxCP
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 12, 2024
ये भी पढ़ें:- LSG vs DC: दिल्ली के लिए ‘X फैक्टर’ साबित हुए कुलदीप यादव, लखनऊ की बल्लेबाजी को किया ध्वस्त
ये भी पढ़ें:- LSG Vs DC: DRS पर घमासान, पंत ने पहले किया इशारा फिर किया मना; रिप्ले से हुआ खुलासा