RR vs DC: राजस्थान की जीत में चमके रियान पराग, दिल्ली की लगातार दूसरी हार
IPL 2024 RR vs DC: आईपीएल 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को राजस्थान ने 12 रनों से जीत लिया है। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। दिल्ली की चरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 49 रनों पारी खेली। इसके अलावा स्टब्स ने 23 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
Tristan Stubbs' dual maximums have kept things alive for @DelhiCapitals !🔥
32 needed off the final two overs
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/qIkOmLOxy3
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
राजस्थान की शानदार गेंदबाजी
मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल और बर्गर ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आवेश खान ने एक विकेट हासिल किया। दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे लेकिन आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी के दम पर आखिरी ओवर में महज 5 रन ही खर्च किए।
The home side with an upper hand at the moment in Jaipur! 🩷#DC skipper Rishabh Pant departs as @yuzi_chahal strikes ⚡️
Follow the Match ▶️ https://t.co/gSsTvJeK8v#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/gc3reojtC0
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
राजस्थान ने बनाए थे 185 रन
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता था, टॉस जीतने के बाद दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने 45 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में पराग ने 6 छक्के और 7 चौके लगाए थे।
84* runs off just 45 deliveries 🔥
🎥 WATCH Riyan Parag's exceptional knock against Delhi Capitals 🔽#TATAIPL | #RRvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
पराग के अलावा आर अश्विन ने 19 गेंदों पर 29 रनों की अहन पारी खेली थी। अश्विन ने अपनी पारी के दौरान तीन शानदार छ्क्के लगाए थे। वहीं ध्रुव जुरेल ने 20 और हेटमायर नाबाद 14 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सभी 5 गेंदबाजों ने अपने नाम एक-एक विकेट दर्ज किया।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 में श्रेयस अय्यर की जगह पर खतरा! इस खिलाड़ी ने ठोकी दावेदारी
ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR Head To Head: होम ग्राउंड पर भी आरसीबी के लिए राह नहीं होगी आसान, केकेआर का पलड़ा भारी
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: शुभमन गिल पर मंडराया बैन का खतरा, एक और गलती ले जाएगी सस्पेंशन के नजदीक