RR vs DC: रियान पराग की तूफानी पारी, राजस्थान ने बनाए 185 रन
IPL 2024 RR vs DC: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला जारी है। ये मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए है। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सभी पांच गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Half-century with a stylish SIX 💥
Riyan Parag reaches his fifty and @rajasthanroyals are set for a strong finish!
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/szhUobW8ln
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
मैच में आया रियान पराग का तूफान
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने तूफानी पारी खेली। रियान ने 45 गेंदों 85 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रियान ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। रियान ने आखिरी 21 बॉल पर 60 रन जडे़। एक समय राजस्थान की पारी लड़खड़ा रही थी, इसके बाद क्रीज पर आए रियान ने शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 185 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
Innings Break!
An unbeaten 84*(45) from Riyan Parag powers @rajasthanroyals to 185/5 🔥🔥
Will it be enough for @DelhiCapitals? Find out 🔜
Scorecard ▶️ https://t.co/gSsTvJeK8v#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/C9j2pPtLhN
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
आर अश्विन ने खेली अहम पारी
इस मैच में राजस्थान की तरफ से आर अश्विन ध्रुव जुरेल और हेटमायर से भी पहले बल्लेबाजी करने आ गए थे। अश्विन ऊपर आकर टीम के लिए अच्छी पारी भी खेली। अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान आर अश्विन ने 3 शानदार छक्के भी लगाए।
पहले पावरप्ले में दिल्ली की शानदार गेंदबाजी
इस मैच आईपीएल 2024 का पहले पावरप्ले का सबसे कम स्कोर देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की। खासकर बात अगर खलील अहमद की बात करे तो उन्होंने पहले पावरप्ले में कमाल की गेंदबाजी की और एक विकेट भी हासिल किया था। पहले पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2 विकेट खोकर 31 रन बनाए थे। दिल्ली की तरफ से मुकेश कुमार ने भी पावरप्ले में एक विकेट हासिल की थी।
ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR Head To Head: होम ग्राउंड पर भी आरसीबी के लिए राह नहीं होगी आसान, केकेआर का पलड़ा भारी
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: शुभमन गिल पर मंडराया बैन का खतरा, एक और गलती ले जाएगी सस्पेंशन के नजदीक
ये भी पढ़ें:- टूर्नामेंट के बीच कप्तानी छोड़ने वाले हनुमा विहारी की बढ़ी टेंशन, बोर्ड ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब