RR vs GT: शुभमन गिल ने ऐसा क्या बोला था राशिद के कान में, जीत के बाद सामने आया वीडियो
IPL 2024 RR vs GT: आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी। ये राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन की पहली हार है। इस मैच में राजस्थान ने कुछ गलतियां की, जिसका खामियाजा उनको मैच में हार के साथ भुगतना पड़ा।
वहीं इस मैच में शुभमन गिल की शानदार कप्तानी देखने को मिली गिल ने आखिरी गेंद तक अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाए रखा था। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान ने चौका लगाकर गुजरात को जीत दिलाई। वहीं अब कप्तान शुभमन गिल और राशिद खान का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बल्लेबाजी से पहले गिल ने दिया राशिद को मंत्र!
सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और राशिद खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राशिद खान बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ रहे होते हैं तब गिल को उनको रोककर राशिद के कान में कुछ बोलते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद जब राशि खान आखिरी गेंद पर चौका मारकर गुजरात को जीत दिला देते हैं तब गिल का राशिद की तरफ एक अलग रिएक्शन होता है।
Still there…🤌🏻💗#ShubmanGill pic.twitter.com/gTpe9sBlOr
— khushi (@vc975625) April 10, 2024
गुजरात ने 3 विकेट से जीता था मैच
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने एक बार फिर से कमाल की पारी खेली। संजू ने 38 गेंदों पर 68 तो रियान ने 48 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली।
Shubman Gill bodied Harsha Bhogle
"When GT plays, don't think like that, eh"#RRvsGTpic.twitter.com/QAC8htZz9G
— Ash (@Ashsay_) April 10, 2024
वहीं गुजरात ने इस लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेली। गिल ने इस मैच में 44 गेंदों पर 72 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान गिल ने 6 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। इसके अलावा राशिद खान ने 24 रनों की अहम पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- RR vs GT: संजू सैमसन ने की ये बड़ी गलती, मिली सीजन की पहली हार; भड़के फैंस
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: प्लेऑफ से बाहर होने का इन टीमों पर मंडराया खतरा, देखें Points Table
ये भी पढ़ें:- MI vs RCB Dream 11: ये 5 खिलाड़ी पलट सकते हैं आपकी किस्मत, टीम में जरूर करें शामिल