IPL 2024: मैच के बाद शुभमन गिल का बड़ा बयान, राशिद खान को लेकर कही ये बात
IPL 2024 RR vs GT Shubman Gill Reaction on Rashid khan: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल की है। वहीं राजस्थान को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। यह मैच काफी हद तक राजस्थान की मुट्ठी में लग रहा था लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने आखिरी गेंद तक हार नहीं मानी। जिस तरह से आखिर में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने बल्लेबाजी की वो काफी शानदार थी। जिसकी बाद में कप्तान गिल ने भी जमकर तारीफ की।
राशिद और तेवतिया की पारी के मुरीद हुए गिल
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 197 रनों की लक्ष्य था। जिसको गुजरात की टीम मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर पाई। मैच में गुजरात की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने काफी कमाल की पारी खेली थी लेकिन वो अपने बल्ले से विनिंग शॉट नहीं लगा पाए।
Harsha - well done you got 2 points today. But one i must admit some of us thought you left it too late but well done today.
Gill - Thank you, when GT is playing don't think like that.
Captain #ShubmanGill Cooking Harsha with his savage response.#RRvsGTpic.twitter.com/Q6e9l0L77k
— ᏞᏌᏟᏆFᎬᎡ🔥 (@FanXGaurav) April 10, 2024
गिल अपनी टीम को मैच जिताने से पहले ही आउट हो गए थे। गिल के बल्ले से तूफानी 72 रन निकले थे। हालांकि जो काम मैच में गिल नहीं कर पाए थे वो काम राशिद खान और राहुल तेवतिया कर गए। जिसके बाद गिल ने इन दोनों खिलाडियों की जमकर तारीफ की।
मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि मैं मैच को खत्म करना पसंद करूंगा, लेकिन हमारे लिए काम पूरा करने के लिए मैं राहुल और राशिद भाई से बहुत खुश हूं। मैच में राशिद खान ने टीम के लिए विनिंग शॉट लगाया। राशिद ने बल्लेबाजी करते हुए 24 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा राहुल तेवतिया ने 11 गेंदों पर 22 रन बनाए थे। हालांकि राहुल भी आउट हो गए थे लेकिन राशिद खान आखिर तक क्रीज पर डटे रहे और टीम को जीत दिलाई। ये गुजरात की इस सीजन में तीसरी जीत है।
RASHID KHAN, THE GOAT OF T20 CRICKET. 🐐#HallaBol #RRvsGT #MIvsRCB#SanjuSamson #RashidKhan#ShubmanGill #GujaratTitans#RajasthanRoyals #GTvRR #GTvsRR
pic.twitter.com/w23MDXPK1O— ▄︻̷̿┻̿═━一 🚶💥 (@Kohinoor1818) April 11, 2024
ये भी पढ़ें:- RR vs GT: शुभमन गिल ने ऐसा क्या बोला था राशिद के कान में, जीत के बाद सामने आया वीडियो
ये भी पढ़ें:- RR vs GT: संजू सैमसन ने की ये बड़ी गलती, मिली सीजन की पहली हार; भड़के फैंस
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: प्लेऑफ से बाहर होने का इन टीमों पर मंडराया खतरा, देखें Points Table