IPL 2024: हार्दिक पांड्या के रिव्यू के बाद अंपायर ने क्यों नहीं दी वाइड? जानें वजह
IPL 2024 RR vs MI: इस सीजन आईपीएल में अंपायर के फैसलों पर बवाल मचा हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में नो बॉल न दिए जाने पर विवाद हुआ। इसके बाद विराट कोहली अंपायर से बहस करते नजर आए। अंपायर के विवादित फैसलों के बीच थर्ड अंपायर का एक और फैसला फैंस को हैरान कर गया। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में खेले गए मुकाबले में थर्ड अंपायर ने हार्दिक पांड्या के रिव्यू के बाद बॉल को वाइड नहीं दिया। इसके पीछे क्या वजह रही, आपको बताते हैं...
अंपायर ने ऑफ स्टंप से दूर होने पर भी नहीं दिया वाइड
ये पूरा मामला मुंबई इंडियंस की पारी में 19वें ओवर में हुआ। आवेश खान ने इस ओवर की पहली गेंद डाली तो ये ऑफ स्टंप से थोड़ी दूर रही। फील्ड अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया, लेकिन हार्दिक ने इसके खिलाफ रिव्यू ले लिया। जब थर्ड अंपायर ने इसे चेक किया तो नजर आया कि बॉल ऑफ स्टंप से दूर जा रही थी और बल्ले की पहुंच से भी दूर थी। इससे लगने लगा कि शायद वे इसे वाइड करार देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फैसले पर कमेंटेटर्स ने भी थोड़ी हैरानी जताई। हालांकि बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि अंपायर ने इसे वाइड क्यों नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली को जुर्माने में कितना देना पड़ेगा पैसा? जानें मैच फीस की पूरी डिटेल
Hardik Pandya today :
- Killing momentum
- Leaking runs
- Wasting reviews
- MisfieldTotally it is not the old Pandya Mumbai Indians management completely ruined him 💯 pic.twitter.com/6W3wyqNaF8
— Cricspace (@cricspace69) April 22, 2024
Hardik Pandya today...
-Won toss still batted first.
-Sent Nabi and Nehal ahead of him.
- Poor batting 10(10)
- waisted 2 reviews in 2 balls .Worrying sign for team India in T20 World Cup. pic.twitter.com/oWWFrbY3g2
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) April 22, 2024
इसलिए माना गया फेयर डिलिवरी
दरअसल, जब आवेश खान गेंद फेंकने आए तब तक हार्दिक अपने स्टांस पर थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने गेंद डाली तो हार्दिक बॉल पिच होने से पहले ही मूवमेंट चेंज कर ऑफ स्टंप की ओर जाने लगे। चूंकि हार्दिक ऑफ साइड की ओर बढ़ गए थे, इसलिए इसे फेयर डिलिवरी माना गया और अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया। ऐसे में ये पता चला कि भले ही गेंद ट्रामलाइन से थोड़ी बाहर थी, लेकिन हार्दिक के मूवमेंट की वजह से इसे वाइड नहीं माना गया। इस तरह हार्दिक का एक रिव्यू खराब हो गया। अगली ही गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। हालांकि इसके लिए भी उन्होंने रिव्यू लिया, जोकि खराब चला गया।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज