IPL 2024: 'BCCI ने दिया था कप्तानी का ऑफर लेकिन धोनी...' सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान
IPL 2024 Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आईपीएल 2024 के पहले मैच के दौरान कमेंटरी करते हुए देखा गया। आईपीएल 2024 का आगाज सीएसके और आरसीबी के मैच के साथ हुआ। इस दौरान थोड़ी देर के लिए कमेंटरी बॉक्स में कमेंटरी करने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा भी शामिल थे। इस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने एक बड़ा बयान दिया। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सचिन को BCCI ने दिया था ऑफर
सीएसके और आरसीबी के पहले मैच के दौरान जियो सिनेमा पर कमेंटरी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपना वो किस्सा बताया जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनको टीम इंडिया का कप्तान बनने का ऑफर दिया था।
सचिन तेंदुलकर ने बताया कि बीसीसीआई ने 2007 में मुझे कप्तानी की पेशकश की लेकिन मेरा शरीर बहुत खराब स्थिति में था। एमएस धोनी के बारे में मेरा अवलोकन बहुत अच्छा था। उसका दिमाग बहुत स्थिर है, वह शांत है, वह सहज है और सही निर्णय लेता है। मैंने कप्तानी के लिए उनकी सिफारिश की। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
Sachin Tendulkar said, "the BCCI offered me captaincy in 2007, but my body was in terrible shape. My observation of MS Dhoni was very good. His mind is very stable, he's calm, he's instinctive, and makes the right decisions. I recommended him for the captaincy". (JioCinema). pic.twitter.com/hTsB0bp3IU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2024
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा सचिन तेंदुलकर ना सिर्फ बेहतरीन खिलाड़ी हैं बल्कि एक बहुत ही समझदार इंसान भी हैं। उनके लिए उनका देश सबसे पहले आता है और फिर क्रिकेट के खेल में वह पहले देश और खेल के हित के बारे में सोचेंगे।
Sachin Tendulkar is not only the best player but also a very very sensible man. For him his country comes first. And then the game of cricket, he will first think for the benefit of the country and game, then himself. ✨
— Ankita (@AnkitaBnsl) March 23, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा सचिन तेंदुलकर द्वारा एमएस धोनी की कप्तानी के गुणों को स्वीकार करना धोनी की शांति, स्थिरता और सहज निर्णय लेने की क्षमता को उजागर करता है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के उनके सफल नेतृत्व में सहायक थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या सच में विराट कोहली ने रचिन रविंद्र को दी गाली? सामने आया वीडियो
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: विराट कोहली ने दीपक चाहर को दिया धक्का… फिर मारा एक बैट! जानें पूरा माजरा
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, PCB के पूर्व अध्यक्ष का निधन