IPL 2024: संजीव गोयनका ने केएल राहुल विवाद के बाद उठाया बड़ा कदम, इंस्टाग्राम कमेंट्स पर लगाई लिमिट
Sanjiv Goenka KL Rahul Controversy: लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली करारी हार के बाद संजीव टीम के कप्तान केएल राहुल से तल्ख अंदाज में बात करते नजर आए थे। वह इस व्यवहार के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद फोटोज पर भी कमेंट करना शुरू कर दिया।
कमेंट्स पर लगाई लिमिट
अब खबर है कि संजीव गोयनका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट्स पर लिमिट लगा दी है। अब हर यूजर उनके फोटोज पर कमेंट नहीं कर सकता। दरअसल, यूजर केएल राहुल के समर्थन में उनके इंस्टाग्राम फोटोज पर कमेंट्स कर रहे थे। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस विवाद के बाद ये कदम उठाया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि पर्दे के पीछे केएल राहुल की कप्तानी को लेकर भी बातचीत चल रही है। हालांकि कुछ सूत्रों ने ये भी कहा है कि ऐसी कोई चर्चा नहीं है। फिलहाल फ्रेंचाइजी का ध्यान बचे दो मैचों में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का है।
दो बार प्लेऑफ में पहुंची है एलएसजी
जाने-माने उद्योगपति संजीव गोयनका ने अक्टूबर 2021 में फ्रेंचाइजी को खरीदा था। RP-संजीव गोयनका ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इसे अपना बनाया था। एलएसजी की टीम साल 2022 में लीग मुकाबलों के बाद तीसरे नंबर की टीम बनी थी। टीम ने 14 में से 9 मुकाबले जीतकर 18 पॉइंट हासिल किए थे। हालांकि प्लेऑफ में उसे आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि पिछले सीजन में भी एलएसजी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। लखनऊ की टीम ने 14 में से 8 मुकाबले जीतकर 17 अंक हासिल किए थे। हालांकि मुंबई इंडियंस से उसे हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: केएल राहुल-संजीव गोयनका के बीच क्या हुई थी बात? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें: GT vs CSK: साई सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, IPL में किया बड़ा कारनामा