IPL 2024: 'खेल में ऐसी चीजें...' संजू सैमसन ने बताई हार की सही वजह
IPL 2024 DC vs RR: आईपीएल 2024 में 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया। इस सीजन 12 मैचों में ये दिल्ली की छठी जीत है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की 11 मैचों में तीसरी हार है।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक बार फिर से टीम के लिए कप्तानी पारी खेली लेकिन संजू मैच को जिता नहीं पाए। वहीं संजू के विकेट पर भी मैच के दौरान बवाल होता दिखाई दिया। दिल्ली के हाथों मिली हार के बाद संजू ने बताया की राजस्थान से क्या गलती हुई और टीम क्यों इस मैच को हार गई।
'खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं'
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए थे। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। ये इस सीजन राजस्थान की तीसरी हार है। इस मैच में मिली हार के बाद संजू सैमसन ने बताया कि खेल में ऐसी चीजें होती रहती है। कभी-कभी फैसले आपके पक्ष में होते हैं तो कभी-कभी नहीं होते। हम अच्छी गति से रन बना रहे थे और मैच हमारे हाथ में था। मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी में 10 रन ज्यादा दिए। दिल्ली के बल्लेबाजों ने हमारे इस सीजन के बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ बाउंड्री लगाई। जिससे कुछ रन ज्यादा बने। हम मैच हार गए लेकिन हमे आगे बढ़ते रहना होगा।
Sanju Samson said - “It’s happen such things in the game and decisions some times go to your favour and sometimes not”. (Smiles on his face).
- Sanju, A gem of a person. ❤️ pic.twitter.com/ckcxNequdD
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 7, 2024
संजू के विकेट पर मचा बवाल
इस मैच में संजू सैमसन ने 46 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान संजू ने 8 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए। वहीं इस मैच में संजू के आउट होने पर थर्ड अंपायर के फैसले पर एक बार फिर से विवाद छिड़ा। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 16वां ओवर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार डाल रहे थे। मुकेश की एक गेंद पर संजू ने करारा शॉट मारा जो सीधे बाउंड्री पर खड़े शाई होप के हाथ में गया।
Game of margins! 😮
A splendid catch that raises the 𝙃𝙊𝙋𝙀 for the Delhi Capitals 🙌
Sanju Samson departs after an excellent 86(46) 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/rhLhfBmyEZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
बाउंड्री के बिल्कुल नजदीक होप ने इस कैच को पकड़ लिया। जिसको थर्ड अंपायर ने चेक किया और पाया कि होप ने बिना बाउंड्री से टच हुए कैच को पकड़ा। जिसके बाद संजू को आउट दे दिया गया। जिसके बाद फैंस भी अब सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर के इस जल्दबाजी वाले फैसले पर काफी सवाल उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: संजू सैमसन को क्यों नहीं दिया गया DRS, क्या कहता है नियम?
ये भी पढ़ें:- DC vs RR: अंपायरिंग पर फूटा फैंस का गुस्सा, एक मैच में दो बार उठे सवाल