whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IPL 2024: प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद भी बढ़ी संजू की टेंशन, दूसरे हाफ में RR का निराशाजनक प्रदर्शन

IPL 2024 RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स की टीम को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ये राजस्थान की लगातार चौथी हार है। अहम मुकाबलों से पहले राजस्थान के इस खराब प्रदर्शन ने कप्तान संजू सैमसन की टेंशन को भी बढ़ा दिया है।
11:03 AM May 16, 2024 IST | Vishal Pundir
ipl 2024  प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद भी बढ़ी संजू की टेंशन  दूसरे हाफ में rr का निराशाजनक प्रदर्शन
ipl 2024 sanju samson statement rajasthan royals 4 match losing RR vs PBKS

IPL 2024 RR vs PBKS: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी शानदार रही थी। राजस्थान को हराना विपक्षी टीमों के लिए इतना आसान नहीं माना जा रहा था। आईपीएल 2024 का पहला हाफ राजस्थान के लिए कमाल का रहा लेकिन दूसरे हाफ में आते ही टीम के प्रदर्शन ने कप्तान संजू सैमसन की टेंशन को बढ़ा दिया है। राजस्थान को अपने 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भले ही राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ कर गई हो लेकिन लगातार मिल रही हार ने अब अहम मुकाबलों से पहले टीम की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

लगातार मिली चौथी हार

आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ। इस मैच को पंजाब ने 5 विकेट से जीत लिया था। पिछले चार मैचों में राजस्थान की ये लगातार चौथी हार है। जिससे अब टीम के खराब प्रदर्शन ने कप्तान संजू सैमसन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को हो सकता है बड़ा नुकसान, दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस

मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा कि हमें स्वीकार करना होगा कि टीम विफलताओं से गुजर रही है। एक टीम के रूप में कहां कमी आ रही है ये पता लगाने की जरूरत है। हम टूर्नामेंट के अंत में है हमें यहां से मैच जीतने होंगे। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है जो टीम को जीत दिला सकते हैं ये समय भी वैसा ही है। अब हमें आगे बढ़ने के लिए व्यक्तिगत खिलाड़ियों की जरूरत होगी।

आईपीएल 2024 में राजस्थान का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम 13 मैच खेल चुकी है। जिसमें से संजू सैमसन की टीम ने 8 में जीत और 5 में हार का सामना किया है। पहले हाफ में राजस्थान महज एक मैच ही हारी थी लेकिन दूसरे हाफ में टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है। हालांकि राजस्थान प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बने रहना राजस्थान के लिए उतना आसान नहीं है। राजस्थान के पास अब आखिरी लीग मैच बचा है जो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा।

ये भी पढ़ें:- RCB Vs CSK: ‘Rain Rain Go Away..’ आरसीबी नहीं चाहती मैच में बारिश, देखें टीम का खास पोस्ट

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो