whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IPL 2024: संजू सैमसन के विकेट पर स्टार स्पोर्ट्स ने जारी किया वीडियो, टॉम मूडी ने किया एक्सप्लेन

Sanju Samson Catch Controversy: संजू सैमसन के विकेट पर काफी विवाद हुआ। शाई होप के कैच ने लोगों को कंफ्यूज कर दिया। अब स्टार स्पोर्ट्स पर टॉम मूडी ने इसे एक्सप्लेन करने की कोशिश की है।
07:58 PM May 09, 2024 IST | Pushpendra Sharma
ipl 2024  संजू सैमसन के विकेट पर स्टार स्पोर्ट्स ने जारी किया वीडियो  टॉम मूडी ने किया एक्सप्लेन
Sanju Samson Wicket Shai Hope Catch

Sanju Samson Catch Controversy: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के विकेट पर खूब बवाल मचा हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बाउंड्री लाइन पर संजू का कैच शाई होप ने पकड़ा। शाई बाउंड्री रोप के काफी नजदीक थे। ऐसे में ये पता करना काफी मुश्किल हो गया कि उनका पैर टच हुआ या नहीं। आखिरकार थर्ड अंपायर ने निर्णय दिया कि ये क्लीन कैच था और संजू आउट थे। इस कैच को लेकर बढ़ रहे कंफ्यूजन के बीच स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें टॉम मूडी ने इस कैच के डिसीजन को स्पष्ट करने की कोशिश की है।

टॉम मूडी ने किया एक्सप्लेन

स्टार स्पोर्ट्स के वीडियो में शाई होप को बाउंड्री रोप के पास दिखाया गया है। उनकी तस्वीर को जूम करके भी दिखाया गया। जिसमें शाई का पैर रोप से थोड़ा दूर नजर आ रहा है। इसे आईपीएल विनर कोच टॉम मूडी ने एक्सप्लेन किया। उन्होंने कहा कि जब शाई होप ने कैच लिया तो बाउंड्री कुशन नहीं हिला।

स्टार स्पोर्ट्स के वीडियो पर लोगों ने किया कमेंट

स्टार स्पोर्ट्स ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा- थर्ड अंपायर ने सही निर्णय क्यों लिया? इसके लिए हर रीप्ले का विश्लेषण किया गया। आप फैसले के बारे में क्या सोचते हैं? इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा- आप हमें कैच का लास्ट सीन दिखा रहे हैं। आपको शुरू से अंत तक पूरा कैच नहीं दिखाया गया है। इस सीजन में एम्पायरिंग बहुत खराब है।

ये भी पढ़ें: RCB में आ जाओ…केएल राहुल-संजीव गोयनका का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस की गुहार 

नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया था नॉटआउट

हालांकि इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स पर नवजोत सिंह सिद्धू अंपायर के फैसले की आलोचना करते नजर आ रहे थे। उनका कहना था कि होप का पैर बाउंड्री रोप को छू गया था। सिद्धू ने ये तक कहा था कि उनका पैर एक नहीं दो बार छुआ था। यह एक तकनीकी गलती है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या बाउंड्री रोप पर लग सकती है LED? फैंस ने विवाद के बाद दिया अनोखा सुझाव 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने निकाला बाउंड्री विवाद का तोड़, बोले- इससे चीजें पारदर्शी हो जाएंगी 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को क्यों नहीं दिया गया DRS, क्या कहता है नियम? 

ये भी पढ़ें: DC vs RR: अंपायरिंग पर फूटा फैंस का गुस्सा, एक मैच में दो बार उठे सवाल 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो