IPL 2024 : T20 WC 2024 में एंट्री के बाद फ्लॉप 2 स्टार खिलाड़ी, फैंस हुए निराश
IPL 2024 SRH vs RR: आईपीएल 2024 में एक से बढ़कर एक सरप्राइज देखने को मिल रहे है। जहां पर पिछले सीजन का फ्लॉप खिलाड़ी इस सीजन में चमक रहा है तो वहीं पिछले सीजन के हीरो इस सीजन में फीका प्रदर्शन कर रहे हैं। 2 मई को हैदराबाद में खेले गए रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 200 रन ही बना पाई।
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 3 गेंदों का सामना किया। लेकिन वो गोल्डन डक का शिकार हो गए। संजू को हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने क्लीन बोल्ड किया। आईपीएल के इस सीजन में संजू सैमसन ने 159 के स्ट्राइक रेट से 10 मैचों में 385 रन बनाए हैं। जिसमे संजू ने 36 चौके और 17 छक्के लगाए हैं। जबकि 4 अर्धशतक भी संजू सैमसन के नाम हैं।
महंगे साबित हुए युदवेंद्र चहल
हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जिसमे टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी फ्लॉप रहे। चहल ने 4 ओवरों में 62 रन दिए। उनका इकोनॉमी रेट भी 15.50 रहा। चहल एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। इसके साथ चहल की महंगा स्पेल डालने वाले स्पिनर्स के क्लब में एंट्री हो गई है।
The wicket of Sanju Samson reminds me of Umar Akmal wicket taken by Bhuvneshwar Kumar in IND vs PAK series in 2012 👏#SRHvsRR #SRHvRR pic.twitter.com/xJzFtJ5WLN
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) May 3, 2024
युजी ने आईपीएल में पांचवीं बार 50 से ज्यादा रन दिए। बता दें कि आईपीएल में चहल का प्रदर्शन राजस्थान के लिए चिंता का कारण बन गया है। दरअसल, चहल ने पिछले 4 मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे है। युजी ने 4 मैचों में 205 रन देकर केवल 2 विकेट ही झटके है।
Yuzvendra Chahal bowled his most expensive spell in IPL history. pic.twitter.com/L9TITR6YAz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2024
मुजीब उर रहमान के नाम सबसे महंगा स्पेल
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के नाम आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल रहा है। साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुजीब ने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 66 रन दिए है। इसके बाद तीसरे नंबर पर इमरान ताहिर है। उन्होंने 4 ओवर में 59 रन दिए थे।
ये भी पढ़ें:- ICC Test Ranking: टीम इंडिया से छिना नंबर एक का ताज, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम; देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: पहली बार हुआ ऐसा, प्लेऑफ में नही पहुंची एक भी टीम; आधा सीजन हुआ खत्म
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, PCB मेडिकल चीफ ने दिया इस्तीफा