IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौटे शिखर धवन, T20 World Cup के लिए भी ठोकी दावेदारी
Shikhar Dhawan Sizzling Knock Preparations T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2024 से पहले फॉर्म में लौट चुके हैं। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन इस समय डीवाई पाटिल टी20 कप में धमाल मचा रहे हैं। बता दें कि शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
इसके बाद उन्हें फिर भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया था, लेकिन 38 वर्षीय शिखर धवन आईपीएल 2024 से पहले फॉर्म में आ चुके हैं। जबकि उनकी इस पारी के बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
IPL 2024 से पहले दिखाया दम
वाइट बॉल में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। आईपीएल 2023 में शिखर धवन ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, लेकिन उसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि इस समय शिखर घवन डीवाई पाटिल टी20 कप में डीवाई पाटिल ब्लू के लिए खेल रहे हैं। इस मैच में उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन की नाबाद पारी खेली थी।
धवन सिर्फ एक रन से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उनकी इस खास पारी के दम पर डीवाई पाटिल ब्लू ने पहले 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन की पारी खेली थी। शिखर धवन की इस पारी के बाद उनके फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। जबकि पंजाब किंग्स के फैंस भी अपने कप्तान को फॉर्म में लौटते देख काफी खुश है।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, मनाते रहे सरफराज खान लेकिन फिर भी नहीं माने कप्तान
T20 World Cup 2024 के लिए पेश की दावेदारी
शिखर धवन काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल नहीं किया गया था। धवन को वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर कर दिया गया था। जबकि शिखर धवन का बल्ला आईसीसी इवेंट में जमकर बरसता है। अगर वह आईपीएल में कमाल की बल्लेबाजी करते हैं और उनके बल्ले से बड़ी पारियां निकलती है, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को कई फंसे हुए मैचों में जीत दिलाई है। वहीं उनका टी20 वर्ल्ड कप में होने के बाद टीम की बल्लेबाजी में अधिक मजबूती देखने को मिलेगी। जबकि शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने भारत के लिए रनों का अंबार लगाया है।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे अंग्रेज; धर्मशाला में खोला पंजा, पूरा किया खास ‘पचासा’
जून में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
फटाफट क्रिकेट की शुरुआत 2 जून से होगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज करता हुआ नजर आएगा। इतिहास में पहली बार यूएसए किसी भी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करता हुआ नजर आएगा। जबकि वेस्टइंडीज तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट करने वाला है। वहीं भारत को पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। जबकि भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 9 जून को देखने को मिलेगी।