IPL 2024: केकेआर को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी पर मंडराया बाहर होने का खतरा
IPL 2024 Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें बढ़ने लगी है। केकेआर के एक खिलाड़ी पर आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 23 मार्च से करेगी। 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। इससे पहले टीम को बड़ा झटका लग सकता है। वहीं दूसरी तरफ जेसन रॉय के आईपीएल 2024 से नाम वापस लेने के बाद से केकेआर की टीम थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है ऐसे में अगर एक और खिलाड़ी बाहर हो जाता है तो जाहिर तौर पर केकेआर दबाव में आ सकती है।
केकेआर के कप्तान पर मंडराया बाहर होने का खतरा
दरअसल इन दिनों भारत में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। वहीं मुंबई की तरफ से इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी खेल रहे हैं। फाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने 95 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 10 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए थे। वहीं इस शानदार पारी के दौरान श्रेयस अय्यर को थोड़ी परेशानी में देखा गया।
Shreyas Iyer is in danger of missing the first few games of IPL 2024 due to back issues. [Gourav Gupta from TOI] pic.twitter.com/SQncN7Z3Kx
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 14, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर की पुरानी पीठ की चोट फिर से उभर गई है। जिसके बाद श्रेयस अय्यर आईपीएल के शुरुआती 4 या 5 मैच से बाहर हो सकते हैं। इतना ही नहीं अय्यर को रणजी ट्रॉफी 2024 फाइनल के चौथे दिन मैदान छोड़कर भी बाहर जाना पड़ा था। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अगर ऐसा होता है तो ये केकेआर के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
Shreyas Iyer didn't play IPL2023 and went to England for surgery considering World Cup and now played Ranji Trophy and risk his participation for IPL2024
and then there is KL Rahul missed England Test Series but will be fully fit for IPL2024
Guess who got BCCI Contact?😂 pic.twitter.com/dXcIU8vwqJ
— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) March 14, 2024
अय्यर ने IPL 2023 भी किया था मिस
बता दें, श्रेयस अय्यर ने चोट के चलते आईपीएल 2023 को भी मिस कर दिया था। ऐसे में अब एक बार फिर से अय्यर आईपीएल 2024 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं। इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी अय्यर को चोट के चलते बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। इसके अलावा एक रणजी मैच भी अय्यर ने मिस किया था। वहीं रणजी ट्रॉफी को इग्नोर करने के लिए बीसीसीआई ने अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- WPL 2024: RCB और MI के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल, इन 11 धुरंधरों के साथ उतर सकती है टीमें!
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 से इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम वापस लेने पर भड़का पूर्व खिलाड़ी, ‘ऑक्शन में अपने जोखिम पर खरीदें..’
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘रोहित शर्मा को एक और मौका मिलना चाहिए था..’ पूर्व क्रिकेटर ने मुंबई इंडियंस पर कसा तंज