IPL 2024: आईपीएल बीच में छोड़ वापस लौटेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी? सभी 10 टीमों की बढ़ी टेंशन
IPL 2024 Cricket South Africa: आईपीएल के 17वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई देशों के बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। आईपील के तुरंत बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में सभी देशों की टीमों की नजरें अपने खिलाड़ियों की फिटनेस पर होंगी। कोई भी टीम नहीं चाहेगी उनके अहम खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में चोटिल हो जाएं। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका के कोच ने एक बयान दिया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के हवाले से भी बड़ी खबर निकलकर सामने आई है।
टीमों को लग सकता है झटका
जानकारी के मुताबिक क्रिकेट साउथ अफ्रीका आईपीएल के बीच ही टूर्नामेंट के स्क्वाड का ऐलान कर सकता है। वहीं जो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में होंगे उन्हें बीच में ही आईपीएल भी छोड़ना पड़ सकता है। टीम के कोच रॉब वाल्टर ने भी इसी बयान को दोहराया है। गौरतलब है कि कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, डेविड मिलर, ऐडेन मारक्रम, क्विंटन डी कॉक, मार्को यान्सन, नांद्रे बर्गर जैसे बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की भी संभावना है। ऐसे में इनकी टीमों को बीच सीजन करारा झटका लग सकता है।
Ten tables. 1⃣ Choice
Which table would you pick 👀#TATAIPL pic.twitter.com/vSFVrbIOiY
— IndianPremierLeague (@IPL) March 10, 2024
क्या बोले कोच वाल्टर?
साउथ अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर ने कहा,'टी20 वर्ल्ड कप 2024 एक बड़ा टूर्नामेंट है। इसमें हिस्सा लेने के लिए संभावित खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। वहीं हमारे कई खिलाड़ी लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट या अलग-अलग जगहों पर लीग खेल रहे हैं। इसके अलावा नॉर्खिया और कोएट्जे जैसे खिलाड़ी चोट से आए हैं, उन पर और जो खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं उनकी निगरानी होनी चाहिए। वहीं जब वर्ल्ड कप का स्क्वाड सामने आ जाए तो क्रिकेट साउथ अफ्रीका इसका हिस्सा होने वाले खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए स्वतंत्र है।'
The Proteas have their sights set on the ICC Men's #T20WorldCup Trophy 🏆😍
Here are their group stage fixtures taking place in the West Indies and USA in June 2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣ ⤵️
Are you ready for some Blistering cricket action?🍿 🎬 #WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/E5s88YerRJ
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 23, 2024
वेस्टइंडीज के साथ होगी सीरीज
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2024 के बीच ही साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा सकती है। इस सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम को कैरेबियन लैंड का दौरा करना पड़ सकता है। वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस के लिहाज से यह जरूरी होगा। ऐसे में स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड बीच आईपीएल से वापस बुला सकता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- IPL 2024: मुशीर खान का आईपीएल फ्रेंचाइजीज को करारा जवाब, मकसद टीम इंडिया के लिए खेलना