SRH vs MI Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों पर खेलें दांव, इस खिलाड़ी को कप्तान चुनने से होगा तगड़ा फायदा
SRH vs MI Dream 11 Prediction: आईपीएल 2024 में 8वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है। जहां सनराइजर्स को अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था तो वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस से मात मिली थी। अब ये दोनों ही टीमें इस मैच को जीतना चाहेगी। इस मैच को लेकर अगर आप भी ड्रीम इलेवन पर अपनी बेस्ट टीम बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इन खिलाड़ियों पर दांव खेलकर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
बल्लेबाज
हैदराबाद और मुंबई के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच काफी फ्लेट है तो यहां ज्यादातर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में आप मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा, नमन धीर, टिम डेविड और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल को ले सकते हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से पिछले मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए थे। इसके अलावा हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल ने भी कमाल की बल्लेबाजी की थी।
Mana Risers Nitish & Glenn went head-to-head in a Run-a-3 challenge 🏃🏏
Who do you think clinched victory? Stay tuned for the video! 👀 pic.twitter.com/FO2ztSOLYO
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 26, 2024
गेंदबाज
गेंदबाज के रूप में आप इस मैच के लिए अपनी ड्रीम इलेवन टीम में मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जे को ले सकते हैं। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस और टी नटराजन को ले सकते हैं। इन सभी गेंदबाजों ने पिछले मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। जसप्रीत बुमराह ने 3, गेराल्ड ने 2, टी नटराजन ने 3 और पैट कमिंस ने एक विकेट हासिल किया था।
कप्तान-उपकप्तान, विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स
विकेटकीपर के रूप में आप सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन को ले सकते हैं। क्लासेन ने पिछले मैच में तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार विकेटकीपिंग भी की थी। इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या को ले सकते हैं। वहीं अपना कप्तान आप रोहित शर्मा और उपकप्तान हेनरिक क्लासेन को बना सकते हैं।
Dream 11 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर/उपकप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जे, पैट कमिंस, टी. नटराजन।
ये भी पढ़ें:- SRH vs MI Playing 11: दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश, इस खिलाड़ी की चोट ने की मुंबई के ताकत आधी
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी होगा भारत–पाकिस्तान महामुकाबला, सामने आया नए टूर्नामेंट का शेड्यूल
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: होम ग्राउंड पर मैच मतलब जीत की गारंटी, अब तक हुए मुकाबले दे रहे बानगी