IPL 2024: कमिंस आए और पूछा...भुवनेश्वर कुमार ने बताया आखिरी ओवर का हाल
Bhuvneshwar Kumar SRH vs RR: आईपीएल के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, रोमांच चरम पर पहुंचता जा रहा है। सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में सन राइजर्स ने आखिरी बॉल पर 1 रन से जीत दर्ज की। आखिरी ओवर की लास्ट बॉल तक मैच कांटे की टक्कर पर चल रहा था।
ये भी लगने लगा कि मैच सुपर ओवर तक जा सकता है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने बाजी ही पलट दी। उन्होंने आखिरी बॉल पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे रोवमैन पॉवेल को आउट किया। सटीक यॉर्कर पर पॉवेल मात खा गए और मैच गंवा बैठे। आखिरी ओवर में भुवी के दिमाग में क्या चल रहा था? कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा, इसके बारे में भुवी ने खुलकर बात की।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: पॉवेल नॉट आउट होते तो भी जीत जाती SRH, आकाश चोपड़ा ने विवादित नियम पर उठाए सवाल
No Bhuvneshwar kumar fan will pass without liking this tweet!!
WHAT A MATCH, WHAT A STAR Bhuvi#SRHvRR pic.twitter.com/dVdnSYgmZe pic.twitter.com/PXEIKzUfKX
— 𝗖𝗼𝗻𝘁𝗲𝗻𝘁 𝗠𝗮𝗰𝗵𝗶𝗻𝗲 (@MachineContent_) May 2, 2024
कमिंस मेरे पास आए...
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए भुवनेश्वर कुमार ने कहा- हमेशा खुद को शांत रखने के बारे में कहा- यह मेरा स्वभाव है। मैं लास्ट ओवर में इस बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रहा था कि परिणाम क्या होगा। मेरे पास कोई भी विचार नहीं था। कमिंस मेरे पास आए और मुझसे पूछा कि क्या सब कुछ ठीक है?
ये भी पढ़ें: SRH vs RR: राजस्थान को हराकर हैदराबाद ने मचाई खलबली, CSK को किया टॉप 4 से बाहर
हालांकि भुवी ने आगे कहा कि फिर कोई चर्चा नहीं हुई। हम सिर्फ प्रॉसेस पर ध्यान लगा रहे थे। मेरा लक्ष्य इस मैच को आखिरी दो गेंदों तक लेकर जाने का था क्योंकि ऐसा होने पर कुछ भी हो सकता था।
Opening spell 🤝 Closing spell
Bhuvneshwar Kumar wins the Player of the Match Award for his accurate bowling under pressure 🏆👏
Scorecard ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd #TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/zz879atYwq
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
एक्स्ट्रा फील्डर के बारे में नहीं सोचा
भुवी की गेंद पर पॉवेल ने उस क्षेत्र में चौका ठोका, जहां फील्डर नहीं था। भुवनेश्वर ने इसके बारे में कहा- मैंने एक्स्ट्रा फील्डर के बारे में नहीं सोचा। इस तरह का ये पहला मैच था, जहां गेंद इतनी स्विंग हो रही थी। फिर जब गेंद स्विंग होती है, तो आपको विकेट निकालना आसान हो जाता है।
ये भी पढ़ें: 20 साल की उम्र में क्रिकेटर का निधन, खेल जगत में शोक की लहर
Jumps of Joy in Hyderabad 🥳
Terrific turn of events from @SunRisers' bowlers as they pull off a nail-biting win 🧡
Scorecard ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd #TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/qMDgjkJ4tc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
लगा सुपर ओवर होगा- पैट कमिंस
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस से पूछा गया कि आखिरी ओवर में उनके दिमाग में क्या चल रहा था? इसके जवाब में कमिंस ने कहा- सच कहूं तो आखिरी गेंद तक हमें लगा ही नहीं कि ऐसा कर पाएंगे। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के लाइन के पार जाने की आदत हो जाती है। आखिरी ओवर में कुछ भी हो सकता है।
Best finish of #TATAIPL 2024? 🔥🤯#SRHvRR #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/772fWx7ag2
— JioCinema (@JioCinema) May 2, 2024
भुवनेश्वर ने लास्ट ओवर में छह यॉर्कर गेंदें फेंकीं। हालांकि आखिरी गेंद पर मैंने नहीं सोचा था कि हम विकेट भी ले सकते हैं। सच कहूं तो मैं सुपर ओवर के बारे में सोच रहा था। इसके साथ ही कमिंस ने टी नटराजन और नीतीश कुमार रेड्डी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे एक बेहतरीन यॉर्कर गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें: अंपायरिंग पर फिर मचा बवाल, संगकारा भड़के, क्लार्क-गावस्कर ने उठाए सवाल
ये भी पढ़ें: वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी पर लगा 5 साल का बैन, भारत के खिलाफ खेल चुका है मैच
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ये सब जीवन का हिस्सा…रोहित शर्मा ने पहली बार कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? अजीत अगरकर ने बताई वजह
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल पर तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, इन 11 पर होगी नजरें
ये भी पढ़ें:- ICC Champion Trophy 2025 : भारत ने नहीं की हां, फिर भी पाकिस्तान ने तय किया टीम का वेन्यू
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: न्यूयॉर्क में मैदान के चारों तरफ बरसेंगे चौके-छक्के, पिच को लेकर क्यूरेटर का बड़ा दावा