whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2024: पॉवेल नॉट आउट होते तो भी जीत जाती SRH, आकाश चोपड़ा ने विवादित नियम पर उठाए सवाल

Rovman Powell Aakash Chopra: सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला आखिरी गेंद पर खत्म हुआ। इस मैच में कई विवाद सामने आए।
12:28 AM May 03, 2024 IST | Pushpendra Sharma
ipl 2024  पॉवेल नॉट आउट होते तो भी जीत जाती srh  आकाश चोपड़ा ने विवादित नियम पर उठाए सवाल
Rovman Powell SRH vs RR IPL 2024

Rovman Powell Aakash Chopra: आईपीएल के मैचों में एक के बाद एक कई फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं। सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला भी विवादों से भरा रहा। ये मैच आखिरी बॉल पर खत्म हुआ। रॉयल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल आखिरी बॉल पर आउट हो गए और इस तरह सन राइजर्स हैदराबाद ये मुकाबला 1 रन से जीत गई। इस मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक नियम पर सवाल उठाए हैं। जिस पर काफी दिनों से विवाद छिड़ा हुआ है।

Advertisement

चौके के बाद भी जीत जाती सन राइजर्स हैदराबाद

आकाश चोपड़ा ने एक्स पर लिखा- क्या होता अगर डीआरएस से पता चलता कि गेंद स्टंप को मिस कर रही थी और पॉवेल आउट करार नहीं दिए जाते। यह एक ऐसी गलती है जिसके बारे में सोचा नहीं जा सकता। यदि एक बार अंपायर ने आउट दे दिया तो गेंद डेड हो जाती है। भले ही बल्लेबाज नॉट-आउट हो। अगर ऐसा होता तो सन राइजर्स हैदराबाद मैच जीत जाता, भले ही राजस्थान रॉयल्स को लेग-बाय से चार रन मिल जाते।

ये भी पढ़ें: SRH vs RR: राजस्थान को हराकर हैदराबाद ने मचाई खलबली, CSK को किया टॉप 4 से बाहर

Advertisement

Advertisement

आकाश चोपड़ा के साथ ही कई फैंस ने भी इस नियम को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि क्रिकेट में अब ऐसे नियमों का कोई मतलब नहीं है। सोचिए अगर ऐसा टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हो जाए तो? फिर निश्चित ही विवाद होगा।

लेग बाय की गिनती नहीं की जाती

इसे रीट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा- मैं इस बारे में पहले ही लाखों बार ट्वीट कर चुका हूं। भले ही पॉवेल आउट न भी होते और डीआरएस द्वारा निर्णय पलट दिया जाता, तो भी लेग बाय की गिनती नहीं की जाती क्योंकि ऑन फील्ड अंपायर आउट करार दे चुके थे। फिर SRH 1 रन से जीत जाता। यह एक दयनीय नियम है।

ये भी पढ़ें: 20 साल की उम्र में क्रिकेटर का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

हास्यास्पद निर्णय

इसके साथ ही चोपड़ा ने एक पोस्ट पर अपनी सहमति जताई। जिसमें लिखा था- अगर पॉवेल के बल्ले में ऐज होता और अंपायर इसे देखने में विफल रहते, तो भी राजस्थान रॉयल्स को इसके लिए कोई रन नहीं मिलता और एसआरएच जीत जाती। यह बेहद हास्यास्पद निर्णय है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: अंपायरिंग पर फिर मचा बवाल, संगकारा भड़के, क्लार्क-गावस्कर ने उठाए सवाल 

ये भी पढ़ें: वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी पर लगा 5 साल का बैन, भारत के खिलाफ खेल चुका है मैच 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ये सब जीवन का हिस्सा…रोहित शर्मा ने पहली बार कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? अजीत अगरकर ने बताई वजह 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल पर तोड़ी चुप्पी 

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, इन 11 पर होगी नजरें

ये भी पढ़ें:- ICC Champion Trophy 2025 : भारत ने नहीं की हां, फिर भी पाकिस्तान ने तय किया टीम का वेन्यू

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: न्यूयॉर्क में मैदान के चारों तरफ बरसेंगे चौके-छक्के, पिच को लेकर क्यूरेटर का बड़ा दावा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो