IPL 2024: सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन पर उठे सवाल! क्या बीच सीजन मुश्किल में फंस जाएगी KKR
IPL 2024 Sunil Narine Bowling Action: आईपीएल 2024 जारी है और टूर्नामेंट के दूसरे दिन ही केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से मात दी थी। उस मुकाबले में आंद्रे रसेल का तूफान बल्ले और गेंद दोनों से देखने को मिला था। इसके अलावा गौतम गंभीर के टीम में बतौर मेंटोर जुड़ने से नई ऊर्जा टीम को मिली थी। यही कारण था कि टीम ने जीत से आगाज किया। पर उस मैच के दौरान टीम के एक अहम विदेशी खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठने लगे। वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि सुनील नरेन थे। उनके ऊपर चक करने के आरोप लग रहे और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
क्या होता है चक करना?
सबसे पहले अगर चक करने की बात करें तो यह एक एक्शन या गेंदबाजी करने के तरीके को कहते हैं। अगर क्रिकेट के नियम की बात करें तो चाहें पेसर हो या स्पिन गेंदबाज। गेंदबाजी के दौरान उनकी कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा के एंगल पर नहीं मुड़ सकती है। अगर कोई गेंदबाज इस कोण से ज्यादा पर अपनी कोहनी मोड़ता है तो उसे चक करना कहते हैं। अगर देशी भाषा में समझाएं तो गांव वगैरह में ऐसी गेंदों को 'भट्टा गेंद' भी कहा जाता है।
Did Narine Chuck The Ball When Bowling To Tripathi?
He Bent His Elbow More Than 15 Degrees Didn’t He? @IPL #SRH #KKR #IPL2024 pic.twitter.com/kqg1kHbRmw
— Varun Velamakanti (@VarunSunRisers) March 26, 2024
नरेन पर लगे चक करने के आरोप
इसी कारण सुनील नरेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उनकी कोहनी काफी मुड़ रही है और उनके सामने हैं बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी। यह वीडियो 23 मार्च को हुए सीजन के तीसरे मुकाबले का है। इसमें यूजर ने लिखा है कि क्या नरेन चक नहीं कर रहे हैं। क्या उनकी कोहनी 15 डिग्री के एंगल से ज्यादा नहीं मुड़ रही है। वीडियो को अगर गौर से देखें तो आप नाप तो नहीं सकते हैं लेकिन नरेन की कोहनी मुड़ रही है। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया था।
In a match where over 400+ runs where scored, Sunil Narine bowled 4 overs without conceding a single boundary 🪄🧙♂️ pic.twitter.com/QoQx6bHkJC
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 27, 2024
क्या मुश्किल में फंस सकती है केकेआर?
फिलहाल नरेन के चक करने के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर ही वायरल हो रहे हैं। फील्ड अंपायर, थर्ड अंपायर या मैच रेफरी किसी ने भी इसकी शिकायत नहीं की है। मगर अगर यह मामला आगे पकड़ा गया और इस पर जांच हुई तो नरेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसा ही एक मामला कुछ वक्त पहले ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग से सामने आया था जहां पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनेन के ऊपर एक्शन के पीछे बैन लगा था। यह बैन घरेलू बोर्ड लगा सकता है जहां लीग खेली जा रही है। फिर आईसीसी की चांज में अगर यह गलत होता है तो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दिक्कत आ सकती है। हालांकि, नरेन इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और सिर्फ लीग खेलते हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: ‘अभी तो यह शुरुआत है…,’ वानखेड़े में मैच से पहले हार्दिक पांड्या को मिली चेतावनी
यह भी पढ़ें- IPL 2024: ‘सबसे कठिन परीक्षा..’ हार के बाद हार्दिक पांड्या का ड्रेसिंग रूम में टीम को मैसेज