IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने बदल दिया अपना कप्तान, इस स्टार खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले एक क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इससे फैंस को करारा झटका लग सकता है। आईपीएल 2024 पहले से ही रोहित शर्मा से कप्तानी छिनकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने को लेकर सुर्खियों में है। अब सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपना कप्तान बदल दिया है। आईपीएल विनर टीम ने पिछले साल टीम के लिए कप्तानी करने वाले खिलाड़ी ऐडेन मारक्रम से जिम्मेदारी छीन ली है और यह जिम्मेदारी नए खिलाड़ी को सौंप दिया है। चलिए आपको बताते हैं हैदराबाद ने किस खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: KKR टीम को गौतम का ‘गंभीर संदेश’, ‘बॉलीवुड की तरह नहीं है आईपीएल’
Orangearmy welcomes you Patt Cummins 🧡🖤pic.twitter.com/OMnMPDKxWo
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) March 4, 2024
इस स्टार को मिली कप्तानी
आईपीएल 2016 की विनर टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान बदल दिया है। आईपीएल 2023 में इस टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ऐडेन मारक्रम ने कप्तानी की थी। लेकिन अब इस खिलाड़ी से यह जिम्मेदारी वापस ले ली गई और नया कप्तान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंस को बना दिया गया है। बता दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हैदराबाद ने कमिंस को 20.5 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। अब इस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना दिया गया है। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जिताने के साथ-साथ आईसीसी विश्व कप 2023 भी जिताया था। इसी कारण से हैदराबाद ने भी खिलाड़ी पर भरोसा जताया और सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।
Pat Cummins takes charge as captain of Sunrisers Hyderabad in IPL 2024!
.
.
.#sunrisershyderabad #Orangeramy #SRH #Patcummins #sunrisers #Hyderabad #IPL #Hyderabadi #IPL2024 #cricketaustralia pic.twitter.com/FUAwihMx2E— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) March 4, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मुंबई-गुजरात के अलावा भी इन 4 टीमों के बदल सकते हैं कप्तान? फ्रेंचाइजियों का बड़ा ऐलान
फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी पर खेला था बड़ा दांव
सनराइजर्स ने ऑक्शन में कमिंस पर बड़ा दांव खेला था। फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी को 20.5 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अब कमिंस को कप्तान बनाने से हैदराबाद के करोड़ों फैंस में खुशी की लहर दौड़ उठी है। हैदराबाद का प्रदर्शन बीते 3-4 सीजन से कुछ खास नहीं रहा था। सोशल मीडिया पर इसकी मांग भी उठ रही थी कि कप्तान बदला जाए। अब हैदराबाद ने बड़ा फैसला लेते हुए पैट कमिंस को नया कप्तान बना दिया है।