T20 World Cup 2024 के लिए जल्द होगा टीम का ऐलान, IPL मैचों में शामिल होंगे BCCI सेलेक्टर्स
IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत आरसीबी और सीएसके के मैच के साथ आज यानी 22 मार्च से होने जा रही है। इस बार ये टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होने वाला है। आईपीएल 2024 के बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। जिसके लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स को मजबूत टीम इंडिया चुननी है। इसको लेकर अब बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने एक खास प्लान बनाया है, जिसस वे खिलाड़ियों के प्रदर्शन, स्वभाव आदि पर नजर रख सकेंगे।
IPL 2024 से मिलेगी परफेक्ट टीम इंडिया
टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा। इस बार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। जिसको लेकर बीसीसीआई सेलेक्टर्स एक मजबूत भारतीय टीम की तलाश में हैं। वहीं आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। जिसको लेकर ईस बार बीसीसीआई सेलेक्टर्स आईपीएल मैचों में शामिल होकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन, खेलने की तकनीक आदि पर नजर रखने वाले हैं।
Chepauk is all set for Thala’s return.,🙌🛑🛑#MSDhoni | #CSKvsRCB ✨💪🏻 #ChennaiSuperKings #IPLOpeningCeremony #CSKvsRCB
#RCBvsCSK #ArvindKejriwalArrested #MSDhoni #EDRaid #instagramdown #Dictatorship #CJIChandrachud #SupremeCourt #ElectoralBond #RuturajGaikwad #MSDhoni𓃵 pic.twitter.com/bhj081s3vv
— SARVESH YADAV (@im_Sarvesh1) March 22, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने और उनके प्रदर्शन को देखने के लिए बीसीसीआई चयनकर्ता भारत की टीम को अंतिम रूप देने के लिए आईपीएल 2024 का रूख करेंगे। आईपीएल मैचों में भाग लेने का बीसीसीआई सेलेक्टर्स यह निर्णय रणनीति में बदलाव का प्रतीक है। खिलाड़ियों को उच्च दबाव वाली स्थितियों में रहते हुए देखकर, चयनकर्ताओं का लक्ष्य उनके फॉर्म, स्वभाव और सुर्खियों में प्रदर्शन करने की क्षमता की गहरी समझ हासिल करना है।
The Empire State Building looks stunning in #T20WorldCup colours 🤩
The ICC Men’s T20 World Cup 2024 Trophy Tour kicks off in style in New York ft. @henrygayle and @IamAlikhan23 💫@EmpireStateBldg | @windiescricket | @usacricket pic.twitter.com/fNmfzYy3Qr
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 19, 2024
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आईपीएल 2024 में सभी की नजरें ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और केएल राहुल पर होने वाली है। ये सभी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ऐसे में इन चारों खिलाड़ियों में से कम से कम दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को बीसीसीआई सेलेक्टर्स टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चुन सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों में से किसका प्रदर्शन सबसे शानदार रहता है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या फैंस के साथ हो गया धोखा? ‘RCB Unbox Event 2024’ के पैसे वापस करेगी फ्रेंचाइजी
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट कोहली CSK के खिलाफ रचेंगे इतिहास, पहला रन बनाते ही हासिल करेंगे खास मुकाम
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 CSK vs RCB: मौसम से पिच के मिजाज तक, जानें पहले मैच के बारे में सबकुछ