IPL 2024 : आईपीएल में डेथ बॉलिंग के बादशाह हैं ये 5 गेंदबाज, लिस्ट में बुमराह से ऊपर एक भारतीय
IPL 2024 Top 5 Bowler Has Picked Most Wickets in Death Overs : भारतीय फैंस आईपीएल 2024 का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। फटाफट फॉर्मेट की इस लीग की शुरुआत 22 मार्च को होगी। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आपको उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल में डेथ बॉलिंग के बदशाह हैं। इन पांच गेंदबाजों के नाम डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
ड्वेन ब्रावो लिस्ट में शीर्ष पर
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी वर्षों तक डेथ ओवर में बल्लेबाजों को चलता किया है। उनकी स्लोअर बॉल को समझना काफी मुश्किल होता था। जिसकी वजह से उन्होंने डेथ ओवर्स में काफी विकेट हासिल की है। ड्वेन ब्रावो 125 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 102 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 10 से नीचे यानी 9.73 का रहता था। ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी गेंदबाजों की जमकर पिटाई किया करते थे।
Most Wickets in IPL final History
10 - Dwayne Bravo
7 - Michael Johnson
6 - Albie Morkel
6 - Shardul Thakur
5 - Lasith Malinga#IPLFinal #IPL2023Final #Csk #Gt #CSKvsGT #GTvCSK pic.twitter.com/VQVIhtFwx7— Cric Irfan (@Irfan_irru_17) May 27, 2023
लसिथ मलिंगा दूसरे स्थान पर
श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की यॉर्कर को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल हुआ करता था। खासकर उनकी स्लोअर बॉल को जब तक बल्लेबाज समझ पाता था। तब तक गेंद या तो विकेट पर जा टकराती थी या फिर उनके पैड पर। लसिथ मलिंगा ने इसी हथियार के साथ आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए डेथ ओवर्स में काफी विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने डेथ ओवर्स में 90 विकेट हासिल किए थे। जबकि उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ 7.82 का रहा करता था।
Lasith Malinga is the greatest overseas player to play the IPL ever. He ruled the IPL for years alone. pic.twitter.com/VBZ5pXkfK0
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) May 26, 2023
ये भी पढे़ं- IVPL में वीरेंद्र सहवाग का दिखा जलवा, पर टीम को नहीं दिला पाए जीत; नमन की पारी पड़ी भारी
स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार नंबर 3 पर
भारतीय टीम के स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक डेथ बॉलिंग के दौरान 84 विकेट हासिल की है। भुवनेश्वर कुमार जितने बेहतरीन गेंदबाज नई गेंद से हैं उतने ही बेहतरीन बॉलिंग वह पुरानी बॉल से भी करते हैं। उसकी खासियत नई या पुरानी बॉल को स्विंग करवाने की क्षमता रखते हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस आईपीएल 2024 में वह 7 विकेट लेकर लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे।
First 2 overs of Bhuvneshwar Kumar in 2018 IPL Final 🥶 pic.twitter.com/fsJhQSRhz4
— 𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@Itzshreyas07) February 29, 2024
ये भी पढे़ं- IPL 2024: आईपीएल 17 से 5 बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर! तीन टीमों को लगेगा झटका
जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवरों में कई मैच जिताए हैं। वह शुरुआत में विकेट लेने के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी विकेट लेने का काम बखूबी निभाते हैं। अब तक जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर में बॉलिंग के दौरान 70 विकेट हासिल कर चुके हैं।
Most M.O.M Awards for MI in IPL [Active MI Players]
16 - Rohit Sharma
8 - Jasprit Bumrah
7 - Suryakumar Yadav#ICCWorldCup2023 #ICCCricketWorldCup #ODIWorldCup2023 #Cricket #CricketTwitter #INDvENG #INDvsENG #ENGvIND #ENGvsIND #INDvsENGTest #IPL2024 pic.twitter.com/NBWotO2Fhp— CricketVerse (@cricketverse_) February 29, 2024
मोहम्मद शमी के पांचवें स्थान पर
लिस्ट में पांचवें स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शुमार है। मोहम्मद शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं। जबकि पिछले साल उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 28 विकेट हासिल किए थे। वहीं मोहम्मद शमी के नाम डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में 58 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें कि एंकल की सर्जरी के चलते मोहम्मद शमी इस बार आईपीएल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।