IPL 2024 पर आया बड़ा अपडेट, बदल सकता है टूर्नामेंट का वेन्यू, अब इस देश में खेला जाएगा आईपीएल?
IPL 2024 Venue May Change: आईपीएल 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट आईपीएल का वेन्यू बदल सकता है। इससे भारत के लाखों-करोड़ों फैंस को करारा झटका लग सकता है, जो लाइव मैच देखने के लिए इंतजार में लगे थे। लोकसभा इलेक्शन को देखते हुए आईपीएल 2024 का वेन्यू बदला जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि बीसीसीआई सूत्र से यह जानकारी मिली है। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, लेकिन इससे पहले टूर्नामेंट का वेन्यू बदल सकता है।
SECOND HALF OF IPL 2024 COULD BE HELD IN UAE .
Last time when the second half of IPL was held in UAE. pic.twitter.com/iQaBdGtxP8
— . (@Pushpa__07) March 16, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: MI के साथ खेलने के नाम पर चोटिल! लेकिन अब RCB के साथ जुड़ सकता है स्टार खिलाड़ी
किस देश में खेला जा सकता है आईपीएल
आईपीएल 2024 को लेकर सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि करोड़ों विदेशी फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच को लेकर भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि इस बीच टूर्नामेंट को लेकर रिपोर्ट में बड़ा दावा किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल के सिर्फ 17 दिनों का ही शेड्यूल जारी किया गया था। खास बात है कि इनमें से एक भी मैच दिल्ली में नहीं होने वाला था। आज यानी शनिवार शाम लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आ जाएगी। इस बीच खबर आ रही है कि आईपीएल के दूसरे सेशन का वेन्यू बदल सकता है। 7 अप्रैल के बाद आईपीएल का दूसरा सेशन खेला जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह सेशन भारत में नहीं बल्कि यूएई में खेला जा सकता है।
Due to Loksabha election, 2nd half of IPL could be held in UAE..
No problem for TV viewers but what about those who want to watch the game from stadium? pic.twitter.com/TgUwIQw18n
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) March 16, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs DC: 17 मार्च को लिखा जाएगा नया इतिहास, क्या विराट कोहली का सपना पूरा कर पाएंगी स्मृति मंधाना?
पहले सेशन में होंगे 21 मैच
बीसीसीआई ने पहले हाफ का जो आईपीएल शेड्यूल जारी किया है उनमें कुल 21 मैच होने वाले हैं। इस सेशन का आखिरी मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इसके बाद आईपीएल का यूएई में खेला जा सकता है। साल 2020 में भी कोरोना के कारण आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं कराकर यूएई में कराया गया था। इस सीजन आईपीएल के मुकाबले 3 मैदान पर कराए गए थे, जिसमें दुबई, अबू धाबी और शारजाह शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के पासपोर्ट भी मांगे है। इससे साफ है कि आईपीएल का दूसरा सेशन भारत में नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 LSG SWOT Analysis: केएल राहुल ने संभाली कमान, विदेशी खिलाड़ियों ने भरी हुंकार; देखें LSG की स्ट्रांग Playing 11