IPL 2024: विराट कोहली ने अप्रैल में ही कर लिया था बैग पैक, वापसी पर दिया बड़ा बयान
IPL 2024 Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ नॉकआउट मुकाबला खेलेगी। इस मैच से प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम का पता चलेगा। आरसीबी की टीम इस सीजन के बीच में काफी संघर्ष कर रही थी, लगने लगा था कि आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी, लेकिन टीम ने शानदार वापसी की।
आरसीबी ने बैक टू बैक 5 मुकाबले जीते। उसकी इस करिश्माई वापसी की काफी चर्चा हो रही है। इस बीच स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक बयान सामने आया है। जिसमें विराट ने कहा है कि उन्होंने आरसीबी के प्लेऑफ में न जाने की संभावना को देखते हुए अप्रैल में ही बैग पैक कर लिया था।
Reminiscing the fond memories 🤩
Watch King Kohli take a trip down the memory lane in a special edition of Inside Out 👉 https://t.co/L4ALcHkzGZ#TATAIPL #JioCinema | @imVkohli | @ImRaina
— JioCinema (@JioCinema) May 18, 2024
अप्रैल में ही छोड़ दी थी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद
कोहली का कहना है कि उन्होंने अप्रैल में आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी। जियो सिनेमा पर सुरेश रैना के साथ एक वीडियो में विराट कोहली ने कहा- अप्रैल में ही मैंने अपना बैग पैक कर लिया था। मुझे लग रहा था कि आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की संभावना नहीं है। यह एक आश्चर्य की बात है कि गेम किस तरह बदल सकता है। कोई भी यह अज्यूम नहीं कर सकता है कि क्या होने वाला है।
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: विराट कोहली का खुलासा, MS Dhoni के संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट
कोहली ने इसके साथ ही लंबे समय से जुड़े फैंस और आरसीबी के प्रति उनके स्नेह के बारे में बात की। कोहली ने कहा- फ्रेंचाइजी के साथ आपका जुड़ाव और खिलाड़ियों के साथ आपका सौहार्द महत्वपूर्ण है। हर किसी को ये सब नहीं मिलता।
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट? जिससे फंसा है आरसीबी का पेच
आलोचकों को दिया करारा जवाब
विराट कोहली ने इसके साथ ही अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे किसी को ये साबित करने की जरूरत नहीं है कि मैं कैसा प्लेयर हूं। मैंने खुद अपने अनुभव से सीखा है। किसी से जाकर ये नहीं पूछा कि मैच कैसे जीता जाता है। बार-बार मैच जीतना कोई चांस की बात नहीं है। यह कड़ी मेहनत से ही होता है।
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: पहले मैच में चेन्नई ने बेंगलुरु को दी थी मात, फाफ के पास हिसाब चुकता करने का मौका
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: चेन्नई को विराट कोहली से तो बेंगलुरु को रुतुराज गायकवाड़ से रहना होगा सावधान
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कैसा?, बारिश रुकी तो इतनी देर में शुरू हो जाएगा मुकाबला
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: तो क्या अब सीएसके को मिलेगा बारिश का फायदा? बिना खेले कर सकती है क्वालीफाई
ये भी पढ़ें: IPL 2024: कब होता है 5-5 ओवर का मैच? जानें बारिश के बाद खेल के नियम