IPL 2024: 'टीम आपसे ऐसी उम्मीद नहीं करती..' विराट कोहली पर भड़के पूर्व दिग्गज
IPL 2024 Virat Kohli: आईपीएल 2024 में 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने हैदराबाद को उसके होम ग्राउंड पर हराया। हैदराबाद अभी तक अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन एक भी मैच नहीं हारी थी लेकिन आरसीबी ने ये करके दिखाया।
आरसीबी ने इस मैच को 35 रनों से जीता। वहीं इस मैच में आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने भले ही अर्धशतकीय पारी खेली हो लेकिन इसके बाद भी उनको आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज भी विराट की इस पारी से नाखुश दिखें।
विराट पर भड़के सुनील गावस्कर
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 51 और रजत पाटीदार ने 50 रनों की पारी खेली। जहां रजत पाटीदार ने महज 20 गेंदों सामना करते हुए 50 रन बनाए थे तो वहीं विराट कोहली को 51 रन बनाने में 41 गेंद लग गई।
VIRAT KOHLI ON A MISSION AHEAD OF WORLD CUP. 💪 pic.twitter.com/GJ0XvPa7wf
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 25, 2024
विराट की इस स्लो पारी से फैंस भी नाखुश दिखें। वहीं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जब आप टीम के लिए ओपनिंग करते है और 14वें या 15वें ओवर में आउट होकर जाते है लेकिन तब आपका स्ट्राइक रेट 118 का रह जाता है तो आपकी टीम आपसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करती।
Sunil Gavaskar Said "In the middle, Virat Kohli just seemed to have lost touch. I am not sure of the exact numbers, but I think from 31-32 to the time he got out, he did not hit a boundary. So at the end of the day, when he got outâ€æ when you are facing the strike in the first… pic.twitter.com/a10TJMP1os
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) April 25, 2024
आरसीबी को मिली दूसरी जीत
आरसीबी को इस सीजन की अपनी दूसरी जीत मिली है। इस जीत के साथ आरसीबी ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है। आरसीबी इस सीजन पहली टीम बन गई है जिसने हैदराबाद जैसी खतरनाक टीम को उसके घर पर हराया है। आरसीबी ने 9 मैचों में ये दूसरी जीत हासिल की है। इससे पहले टीम को लगातार 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। अब आरसीबी के 4 अंक हो गए है लेकिन टीम अभी भी प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी नंबर पर है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RCB की जीत में स्वप्निल सिंह का इम्पैक्ट, ये हैं SRH की हार के 3 गुनहगार
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RCB की जीत ने जगाईं उम्मीदें, जानिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का पूरा समीकरण
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ’60 गेंद में जड़ सकता है शतक’, दिग्गज ने चुना टीम इंडिया का विकेटकीपर