IPL 2024: टूर्नामेंट से पहले विजेता के नाम की भविष्यवाणी, दो दिग्गजों ने बताया टीम का नाम
IPL 2024 Winner Prediction: आईपीएल 2024 का अभी आगाज हुआ नहीं है कि विजेता के नाम को लेकर भविष्यवाणी शुरू हो गई है। अभी आईपीएल का पूरा शेड्यूल भी नहीं आया है और सिर्फ 7 अप्रैल तक के मुकाबले ही सामने आए हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही इसके विजेता के नाम की दो दिग्गजों ने भविष्यवाणी कर दी है। आपको बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक में सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इन्हीं दोनों में से एक टीम का नाम विजेता के रूप में प्रेडिक्ट किया गया है।
कौन बनेगा आईपीएल 17 का चैंपियन?
सबसे पहले आपको बता दें कि यह भविष्यवाणी की है दो दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली ने। दोनों ने अपनी टीम का नाम बताया है जो आगामी सीजन में चैंपियन बन सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का खिताब आरसीबी ने अपने नाम किया है। आईपीएल के 16 साल में टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन WPL में टीम ने ट्रॉफी जीत ली। इसी को लेकर डिविलियर्स ने कहा,'यही डेस्टिनी है। गर्ल्स ने कर दिया है और अब ब्वॉयज की बारी है।'
The Aura ✨🤌 pic.twitter.com/ge8Qqe5AX8
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 20, 2024
आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, अब यह दुर्भाग्य का रास्ता बंद हो चुका है। यही वो साल है जब आरसीबी आईपीएल का भी खिताब अपने नाम करेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार टीम जीतेगी। आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ता है। हालांकि, 9 अन्य टीमें भी हैं जो आरसीबी को ऐसा करने से रोकेंगी। लेकिन पहले हमने अपना बेस्ट दिया है और इसके नजदीक भी पहुंचे हैं। फाइनल में हम तीन बार हारे।
ब्रेट ली ने भी बताया नाम
खास बात यह है कि ब्रेट ली ने भी आरसीबी के नाम की ही भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा,'मैंने सभी 10 टीमों के बारे में जाना। मुझे भी लगता है कि इस साल आरसीबी के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है। मैं इस बार उनके खिलाफ बेट नहीं करूंगा। भारत में कई अंधविश्वास होते हैं। उन्होंने अपना नाम बदला, ड्रेस बदली। इसलिए यह साल उनके नाम हो सकता है।'
यह भी पढ़ें- IPL 2024: सीजन की शुरुआत से पहले अयोध्या पहुंचा विदेशी खिलाड़ी, भगवान श्री राम का लिया आशीर्वाद
यह भी पढ़ें-IPL 2024: ईशान से उमरान तक, इन 5 खिलाड़ियों के डूबते करियर को क्या मिलेगा सहारा