IPL 2025: कैसी होगी KKR की नई सलामी जोड़ी? लिस्ट में 3 नाम शामिल
IPL 2025 KKR : आईपीएल 2025 में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नए कप्तान और नई सलामी जोड़ी के साथ खेलने वाली है। मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद इस बार अय्यर पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले हैं। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को इस बार 26.75 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा है। इसके अलावा पिछले सीजन केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट की भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में जा चुके हैं। जिसके बाद बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर नए सीजन में केकेआर की ओपनिंग जोड़ी कैसी होगी?
इन 3 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी होंगे ओपनर्स
केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में केकेआर ने फिर से इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक को भी केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं सुनील नरेन को फ्रेंचाइजी ने पहले ही रिटेन कर लिया था।
Amader Knights for #IPL2025, Kolkata! 💜 pic.twitter.com/xZO19jkbPN
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 25, 2024
पिछले सीजन फिल सॉल्ट और सुनील नरेन को केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं टूर्नामेंट के आखिर में फिल सॉल्ट वापस इंग्लैंड लौट गए थे, जिसके बाद सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए देखा गया था।
The journey may have ended, but the champion bond will always remain 💜@ShreyasIyer15 | @NitishRana_27 | @KonaBharat | @dushmantha05 | @PhilSalt1 pic.twitter.com/KgMAzAKWXA
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 26, 2024
अब केकेआर के लिए ओपनिंग करने तीन दावेदार सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज और क्विंटन डी कॉक माने जा रहे हैं। अगर टीम लेफ्ट और राइट का कॉम्बिनेशन चाहती है तो फिर सुनील नरेन और रहमानुल्लाह ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा अगर केकेआर दोनों लेफ्टी बल्लेबाजों से ओपनिंग करवाना चाहती है। तो फिर डी कॉक और सुनील नरेन ओपनर्स के रूप में दिख सकते हैं।
KKR ने खरीदे 12 खिलाड़ी
इस बार मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसमें 7 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज शामिल है। बल्लेबाजों पर केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 34.35 करोड़ और गेंदबाजों पर 14.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।