IPL 2025: LSG के नए कप्तान पर मिला बड़ा हिंट, ये खिलाड़ी टीम के मालिक को है पसंद
IPL 2025 LSG Captain: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ तक की बोली लगाकर सभी को हैरान कर दिया। पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले पंत लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते आ रहे थे, साथ ही वे इस टीम के कप्तान भी थे। लेकिन अब ये खिलाड़ी एलएसजी का हिस्सा है। अब बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि क्या एलएसजी ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए टीम का नया कप्तान बनाएगी। वहीं पंत को लेकर टीम के मालिक संजीव गोयनका ने खुलकर बात की है।
LSG ने पंत के लिए पहले ही रखे थे 25-27 करोड़
टीआरएस पॉडकास्ट पर बोलते हुए संजीव गोयनका ने बताया कि, "हमें पता था कि हम उसे खरीदेंगे और हमने उसके लिए 25-27 करोड़ रुपये रखे थे। इसलिए जब ऋषभ के लिए बोली 21 से 22 करोड़ पर रुकी, तो डीसी ने उसे आरटीएम करने में एक सेकंड भी बर्बाद नहीं की। इसका मतलब है कि वे पूरी तरह से जाने को तैयार थे। उसे रिटेन न करना एक अलग परिस्थिति है और मेरे लिए इस पर चर्चा करना सही नहीं है, लेकिन वे निश्चित रूप से उत्सुक थे।"
Dr Sanjiv goenka on Rishabh pant and shreyas iyer IPL Bid 🔥🔥
- He also said Parth jindal is mad for Rishabh pant #RishabhPant @LucknowIPL pic.twitter.com/SgvNXkWuXc
— Harsh shekhawat (@Wordofharsh) December 11, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘ऐसा लीडर कभी नहीं…’ MS Dhoni को लेकर संजीव गोयनका का बड़ा बयान
किसी ने पंत को खरीदने का नहीं दिया था सुझाव
आगे उन्होंने कहा कि, आईपीएल नीलामी के दिन कुछ विशेषज्ञ थे जिन्होंने मुझे बुलाया और मुझे युजवेंद्र चहल या जोस बटलर को खरीदने का सुझाव दिया.. किसी ने ऋषभ का सुझाव नहीं दिया। हमने सोचा कि 27 करोड़ एक सुरक्षित बोली थी। अगर ऋषभ हमारे पास नहीं आते, तो LSG को उसकी कमी खलती।"
Sanjiv Goenka about 2017 RPSG Captaincy controversy:
"Dhoni has not spoken a word about it in the media, and he never will"
This statement speaks volumes about the kind of personality MS Dhoni is. He is greatest human being.. that's why people go crazy for him beyond the game… pic.twitter.com/meuayEAlK6
— 𝑻𝑯𝑨𝑳𝑨 (@Vidyadhar_R) December 12, 2024
अब पंत को एलएसजी का कप्तान बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही है। केएल राहुल के जाने के बाद पंत के अलावा एलएसजी के पास ऐसा कोई शानदार खिलाड़ी नहीं है जिसको कप्तानी का इतना अनुभव हो। आईपीएल में पंत को कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है।
ये भी पढ़ें:- लड़ाई से है KKR के इस पूर्व खिलाड़ी का पुराना नाता, क्या ‘अपराध’ की मिलेगी सजा?