whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

1 मैच और खत्म हो गया इन 7 खिलाड़ियों का IPL करियर, देखें पूरी लिस्ट

7 Players Played One Match In IPL: आईपीएल इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका पहला मैच ही उनके आईपीएल करियर का आखिरी मैच साबित हो गया था। इसमें राजस्थान और कोलकाता के खिलाड़ी भी शामिल थे।
07:32 AM Sep 04, 2024 IST | Vishal Pundir
1 मैच और खत्म हो गया इन 7 खिलाड़ियों का ipl करियर  देखें पूरी लिस्ट
IPL Trophy

7 Players Played One Match In IPL: साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी। इस लीग का पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था। तब से अब तक आईपीएल में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी आए और चले गए। इस बार फिर से आईपीएल में कई खिलाड़ियों की धूम देखने को मिलेगी। आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है।

जिसमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात होती देखने को मिलेगी। आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले सीजन से ही खेलते आ रहे हैं, लेकिन आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में महज एक ही मैच खेला था।

1 मैच के बाद इन खिलाड़ियों का आईपीएल करियर को गया था खत्म

1. यूनुस खान

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर यूनुस खान भी आईपीएल खेले हैं। उस वक्त कई पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेते थे। आईपीएल 2008 में यूनुस खान राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। उनको इस राजस्थान की तरफ से एक ही मैच खेलने को मिला था और यही मैच उनके आईपीएल करियर का आखिरी मैच साबित हो गया।

2. अब्दुर रज्जाक

बांग्लादेश के पूर्व स्पिन गेंदबाज अब्दुर रज्जाक को भी आईपीएल में महज एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए एकमात्र मैच खेला था। इसके बाद ये खिलाड़ी आईपीएल से गायब हो गया था।

3. आंद्रे नेल

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज आंद्रे नेल को भी आईपीएल में महज एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। साल 2008 में इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के लिए एकमात्र मैच खेला था। इसके बाद इस तेज गेंदबाज की भी आईपीएल से छुट्टी हो गई थी।

ये भी पढ़ें:- UP T20 League: आईपीएल ऑक्शन में मेरठ मावेरिक्स के इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, लग सकती है करोड़ों की बोली

4. मशरफे मुर्तजा

बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा ने भी आईपीएल में महज एक ही मैच खेला था। इस तेज गेंदबाज को साल 2009 में मुंबई इंडियंस की तरफ से एकमात्र मैच खेलने का मौका मिला था।

5. ब्रैड हैडिन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने भी अपने करियर में महज एक ही आईपीएल मैच खेला था। साल 2011 में ब्रैड हैडिन ने अपना एकमात्र आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था।

6. डैरेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन ब्रावो को भी आईपीएल में एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। डैरेन ब्रावो ने साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से पहला मैच खेला था।

7. अकिला धनंजय

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय ने भी अपने करियर में एक ही आईपीएल मैच खेला था। अकिला ने साल 2012 में मुंबई इंडियंस की तरफ से अपना पहला और आखिरी आईपीएल मैच खेला था।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में आसान नहीं होगी इन 2 दिग्गज स्पिनरों की राह, रह सकते हैं अनसोल्ड

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो