IPL 2025: मेगा ऑक्शन में शामिल होगा घातक गेंदबाज, RCB खेल सकती है बड़ा दांव
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई दिखाई देने वाली है, जिसमें से 204 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे। इनमें कई विदेशी खिलाड़ी भी होने वाले हैं। मेगा ऑक्शन का आयोजन इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होने जा रहा है। मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल है। बीते कुछ दिनों पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि इंग्लैंड घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं अब आर्चर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
ऑक्शन में शामिल होंगे जोफ्रा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में वापस आने के लिए तैयार हैं। शुरुआत में जोफ्रा आर्चर का नाम 574 खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं था और अब मेगा ऑक्शन से कुछ दिन पहले इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से अपना एनओसी हासिल कर लिया है जिसके बाद जोफ्रा मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए तैयार है।
रिपोर्ट्स का दावा है कि जोफ्रा आर्चर इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से एनओसी न मिलने से नाखुश थे। खास तौर पर बीसीसीआई द्वारा तय नियमों के बाद एक खिलाड़ी जो पहले आईपीएल में खेल चुका है और उसने मेगा नीलामी में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है तो उसे अगले कुछ सालों तक आईपीएल के आगामी सीजन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अब मेगा ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर पर कई टीमों की नजरें रहने वाली हैं। आरसीबी भी इस गेंदबाज को टारगेट करती हुई दिखाई दे सकती है।
🚨 JOFRA ARCHER IN AUCTION 🚨
- Archer is expected to re-join in the IPL Mega Auction for the 2025 season. [George Dobell from The Cricketer] pic.twitter.com/3NSI9LuT0n
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 20, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Mock Auction: KKR में हुई श्रेयस अय्यर की वापसी, इतनी मिली कीमत
साल 2020 में खेला था आखिरी आईपीएल मैच
जोफ्रा आर्चर लंबे समय से इंजरी से परेशान चल रहे थे। लगातार चोट से जूझने के बाद इस तेज गेंदबाज को काफी समय तक इंग्लैंड टीम से भी बाहर रहना पड़ा था। लेकिन अब फिट होकर ये घातक गेंदबाज मैदान पर वापस लौट चुका है। जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2020 में खेला था। जोफ्रा ने आईपीएल 2020 में 14 मुकाबले खेले थे। जिसमें गेंदबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने 20 विकेट चटकाए थे। अभी तक आईपीएल में जोफ्रा ने 35 मैच ही खेले हैं। जिसमें उनके नाम 46 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: इन 3 खिलाड़ियों पर RTM कार्ड इस्तेमाल कर सकती हैं फ्रेंचाइजियां, मिलेंगे करोड़ो रुपये!