IPL 2025: केएल राहुल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, क्यों हुए LSG से अलग?
IPL 2025 Mega Auction: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बार मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज करने का फैसला किया। हालांकि राहुल के एलएसजी का साथ छोड़ने की अटकलें काफी पहले से ही लगाई जा रही थी। जिसके बाद ऐसा देखने को भी मिला। वहीं अब केएल राहुल ने एलएसजी का साथ छोड़ने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
राहुल का बयान आया सामने
स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि, "मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता था, मैं अपने विकल्पों को तलाशना चाहता था और मैं वहां जाकर खेलना चाहता था जहां मुझे कुछ आजादी मिल सके। टीम का माहौल हल्का होगा, कभी-कभी आपको बस आगे बढ़ने और अपने लिए कुछ अच्छा खोजने की जरूरत होती है।"
KL Rahul said, "I wanted to start fresh, I wanted to explore my options and and I wanted to go and play where I could find some freedom. The team atmosphere would be lighter, sometimes you just need to move away and find something good for yourself". (Star Sports). pic.twitter.com/gFfALa2iDH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2024
ये भी पढ़ें:- T20I में 5 विकेट चटकाने के बाद भी हार का सामना करने वाले 6 घातक गेंदबाज
केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उनको टी20 टीम में मौका नहीं मिला पाया है। अब टीम इंडिया में वापसी को लेकर राहुल ने कहा कि वह जानते है कि भारतीय टीम में वापस आने के लिए उनको क्या करने की जरूरत है? वे आईपीएल 2025 को अपनी वापसी के लिए एक मंच के रूप में उपयोग करने के लिए उत्सुक है।
KL RAHUL WANTS TO RETURN INTO INDIAN T20I TEAM 🔥
- The mission is on for IPL 2025....!!!!
Don’t miss this exclusive chat on November 12th, 10 PM, only on Star Sports! #IPLAuctionOnStar pic.twitter.com/EKAtV3F4R8
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 11, 2024
कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी दांव?
एलएसजी से अलग होने के बाद केएल राहुल इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं। अब फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार केएल राहुल कौनसी टीम का हिस्सा होने वाले हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम राहुल को टारगेट कर सकती है। मेगा ऑक्शन में राहुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR की नई चाल! पहले रिलीज किया, अब मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगाएगी बोली