IPL 2025: केएल राहुल की चमकेगी किस्मत! करोड़ों रुपये के साथ मिल सकती है कप्तानी
IPL 2025 Mega Auction: क्रिकेट फैंस को अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, ऐसे में इस बार नीलामी के रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं। 4-4 कप्तान इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा है। वहीं कई फ्रेंचाइजियों को इस बार अपनी-अपनी टीमों के लिए नए कप्तान की तलाश भी है। आईपीएल 2024 में केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को कप्तानी करते हुए देखा गया था लेकिन इस बार इन सभी खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है। जिसके बाद दूसरी फ्रेंचाइजियों की नजरें इन खिलाड़ियों पर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार केएल राहुल की किस्मत चमक सकती है। कप्तानी के साथ-साथ राहुल पर करोड़ों रुपये की बरसात हो सकती है।
ये टीम खेलेगी राहुल पर दांव!
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीन आईपीएल सीजन कप्तानी करने वाले केएल राहुल इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। जिसके बाद इस खिलाड़ी पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें टिकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी राहुल को टारगेट करती हुई दिखाई दे सकती है। लेकिन दूसरी तरफ पंजाब किंग्स केएल राहुल के लिए अपनी तिजोरी खोल सकती है।
पंजाब किंग्स करोड़ों की बोली लगाकर राहुल को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। जिसके चलते राहुल एक बार फिर से केएल राहुल की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वैसे भी पंजाब किंग्स को एक अच्छे कप्तान की जरुरत है। जिसपर केएल राहुल खरे उतर सकते हैं।
KL Rahul 132 Vs RCB @klrahul #KLRahul #IPL #RCB #PBKS pic.twitter.com/blpt0ONPF7
— Vinith (@Vinith_KLR) November 5, 2024
ये भी पढ़ें:- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? विराट-रोहित नहीं पोंटिंग ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
केएल राहुल का आईपीएल करियर
केएल राहुल आईपीएल में साल 2013 से खेल रहे हैं। लखनऊ से पहले राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। अभी तक राहुल ने आईपीएल में कुल 132 मैच खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 4683 रन निकले हैं। इस दौरान राहुल ने 4 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।
KL Rahul this IPL
RUNS - 626
AVG - 63
SR - 139 ⚡️People still call him statpadder 🥺 pic.twitter.com/RUixWyWvKl
— . (@Jughead47) October 7, 2021
आईपीएल में राहुल की बेस्ट पारी नाबाद 132 रनों की रही है। वहीं पिछले सीजन राहुल ने 14 मैचों में 520 रन बनाए थे। जिसमें 4 अर्धशतक निकले थे। आईपीएल में केएल राहुल के लिए साल 2020 का सीजन सबसे शानदार रहा था। इस सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे। इस सीजन राहुल ने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे। ये उनके करियर का सबसे बेस्ट आईपीएल सीजन था।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान बनेंगे विराट कोहली? होने लगी है चर्चा