IPL 2025: विराट कोहली नहीं ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है RCB का नया कप्तान, फ्रेंचाइजी की टिकी नजरें
IPL 2025 RCB New Captain: सभी 10 आईपीएल टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार कई टीमों ने अपने-अपने कप्तानों को ही रिलीज कर दिया है। जिसमें आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शामिल है। वहीं अब मेगा ऑक्शन से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
हालांकि इसको लेकर फ्रेंचाइजी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं दूसरी तरफ ये भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि विराट कोहली नहीं बल्कि एक दूसरे स्टार खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में आरसीबी टारगेट कर सकती है। अगर ये खिलाड़ी आरसीबी में आता है तो हो सकता है उसको टीम का नया कप्तान बनाया जाए।
केएल राहुल की हो सकती है RCB में एंट्री
केएल राहुल को पिछले तीन सालों तक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए देखा गया था। राहुल का पहला सीजन कप्तानी में काफी अच्छा रहा था लेकिन आईपीएल 2024 उनके लिए बेहद खराब रहा था। इस सीजन उनको एलएसजी के मालिक ने भरे स्टेडियम में लताड़ भी लगाई थी। जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि केएल राहुल इस बार एलएसजी का साथ छोड़ सकते हैं। वहीं आईपीएल 2025 के लिए एलएसजी की रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद ये साफ भी हो गया, क्योंकि एलएसजी ने राहुल को रिटेन नहीं किया।
Echoes of Fans Mock Auction: KL Rahul and Rishabh Pant are breaking the bank. Find out how much they go for, and who gets them now: https://t.co/0fIgMMQ3iF#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/ZLXIIgQLbr
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 3, 2024
ये भी पढ़ें:- 3 खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर छाया संकट, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला
Is this possible? 🤯
KL Rahul - RCB Captain
Rishabh Pant - CSK Captain pic.twitter.com/oFAVUOhplP— IPLnCricket: Everything about Cricket (@IPLnCricket) November 2, 2024
एलएसजी से रिलीज होने के बाद अब राहुल को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि मेगा ऑक्शन में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलरु की टीम इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टारगेट कर सकती है। वैसे भी दिनेश कार्तिक के संन्यास लेने के बाद आरसीबी को एक विकेटकीपर बल्लेबाजी की आवश्यकता है। इतना ही नहीं अगर आरसीबी केएल राहुल को मेगा ऑक्शन में खरीद लेती है तो फ्रेंचाइजी के लिए उनको आरसीबी का नया कप्तान बनाने का भी अच्छा विकल्प मौजूद होगा।
ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, ये टूर्नामेंट होगा आखिरी