IPL 2025: गुजरात टाइटंस में लौटे मोहम्मद शमी, इतने करोड़ में बनी बात
IPL 2025 Mock Auction: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग 360 दिनों के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर चुके हैं। शमी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार कमबैक किया है। बंगाल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पहले ही मैच में शमी ने 7 विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाई। आईपीएल 2024 में शमी इंजरी के चलते खेल नहीं पाए थे। जिसके बाद इस धाकड़ गेंदबाज को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर से मॉक ऑक्शन में शमी की गुजरात टाइटंस में वापसी होती हुई दिखाई दी।
गुजरात में हुई शमी की वापसी
पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत द्वारा करवाए गए मॉक ऑक्शन में मोहम्मद शमी की गुजरात टाइटंस में वापसी हुई। मॉक ऑक्शन में 11 करोड़ रुपये के साथ शमी एक बार फिर से गुजरात टाइटंस में जाते हुए दिखाई दिए। अब देखने वाली बात होगी कि क्या गुजरात टाइटंस एक बार फिर से अपने इस गेंदबाज पर भरोसा जताता है?
वहीं दूसरी तरफ शमी ने शानदार कमबैक करके सभी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। शमी को अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की भी मांग उठने लगी है। हालांकि अभी शमी ओर रणजी मैच खेलना चाहते हैं।
MOHAMMED SHAMI IN HIS RETURN TO CRICKET AFTER 360 DAYS 🌟
1st innings: 19-4-54-4 & 2(6)
2nd innings: 24.2-3-102-3 & 37(36) pic.twitter.com/JwCQd87oyp
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स में हुई अर्शदीप सिंह की एंट्री, शमी को पछाड़ हुए मालामाल
शमी का आईपीएल करियर
मोहम्मद शमी ने अभी तक आईपीएल में 110 मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 127 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान शमी का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। आखिरी बार शमी को आईपीएल 2023 में खेलते हुए देखा गया था।
Mohammed Shami picked three wickets in the second innings in Bengal's thrilling 11-run win over Madhya Pradesh 👏#RanjiTrophy #Shami #cricketpic.twitter.com/qy8ZQ6T5jS
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 16, 2024
इस सीजन शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। 17 मैचों में गेंदबाजी करते हुए शमी ने 28 विकेट अपने नाम किए थे। इस सीजन शमी पर्पर कैप होल्डर भी थे। गुजरात टाइटंस के लिए शमी वे लगातार 2 सीजन क्रिकेट खेला था। इसके बाद इंजरी के चलते वे आईपीएल 2024 नहीं खेल पाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB के हुए केएल राहुल, 15 या 18 करोड़ नहीं इतनी पहुंची कीमत