IPL 2025: KKR की नई चाल! पहले रिलीज किया, अब मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगाएगी बोली
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया। जिसमें पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। केकेआर के पूर्व कप्तान अय्यर भी अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। इसके अलावा आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को भी फ्रेंचाइजी रिलीज कर चुकी है। जो काफी हैरान कर देने वाला था। लेकिन अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि मेगा ऑक्शन में फिर से केकेआर फिल साल्ट पर दांव लगा सकती है।
फिल सॉल्ट ऑक्शन का हिस्सा
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट को पिछले ऑक्शन में केकेआर ने खरीदा था और आईपीएल 2024 साल्ट के लिए काफी शानदार भी रहा था। साल्ट ने पिछले सीजन लगभग हर मैच में केकेआर के लिए ताबड़तोड़ रन बनाए थे। लेकिन अब साल्ट ऑक्शन का हिस्सा हैं। सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें अब इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज के ऊपर टिकीं हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 3 बड़े खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड, ज्यादा बेस प्राइस बन सकती है कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स ऑक्शन में फिल साल्ट को फिर से टारगेट कर सकती है। साल्ट का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 18, 59 और 74 रन बनाए थे। इसके बाद पहले टी20 मैच में 103 रन की नाबाद पारी भी खेली थी। ऐसे में ये खिलाड़ी ऑक्शन में केकेआर की पहली पसंद बन सकता है।
इन 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन
मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसका मतलब है कि उनके पास नीलामी में कोई आरटीएम नहीं है। केकेआर ने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन पर अपने स्टार खिलाड़ियों के रूप में बहुत अधिक भरोसा किया। हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप में बरकरार रखा गया।
ये भी पढ़ें:- आर्यन से अनाया बने संजय बांगड़ के बेटे ने शेयर की दर्द भरी दास्तां, क्रिकेट के नियमों पर उठाए सवाल