IPL 2025: इतने बजे शुरू होगा मेगा इवेंट, यहां देख सकेंगे फ्री में लाइव
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। शुक्रवार को बीसीसीआई ने इसकी घोषणा कर दी है। 24 से 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाली नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होंगे। 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं।
इस सूची में जेम्स एंडरसन, कैमरून ग्रीन, जोस बटलर, कैगिसो रबाडा जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सहित भारतीय क्रिकेटर भी नीलामी में शामिल होंगे। आईपीएल 2025 की नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। आईपीएल टीमों के लिए 204 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2025 की नीलामी में सबसे ज्यादा सैलरी पर्स के साथ उतरेगी।
किस टीम के पास कितने बचे पैसे
पंजाब किंग्स 110.5 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 83 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स 73 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस 69 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स 69 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स 65 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स 51 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद 45 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस 45 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स 41 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें;- IPL 2025: 574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, पहले सेट में शामिल पंत, राहुल, अय्यर और स्टार्क
इतने बजे शुरू होगा मेगा इवेंट
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा। ये मेगा इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इस इवेंट को आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
जेम्स एंडरसन भी ऑक्शन का हिस्सा
मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के 37 खिलाड़ी शामिल है। जिसमें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन शामिल हैं। एंडरसन लंबे समय के बाद ऑक्शन में आए हैं। साल 2012 में पहली बार एंडरसन आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए थे, तब उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा था। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने शानदार करियर में 26.45 की औसत से रिकॉर्ड 704 विकेट लिए हैं। मेगा ऑक्शन में एंडरसन ने अपनी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखी है।
ये भी पढ़ें;- दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज हुए ये 3 खिलाड़ी, बदल सकते हैं RCB की किस्मत