IPL 2025: मेगा ऑक्शन में टूटेगा 30 करोड़ का बैरियर! इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन का मंच तैयार है, जहां दुनियाभर के 577 खिलाड़ियों पर आईपीएल की दस टीमें बोली लगाएंगी। इन खिलाड़ियों में से टीमें कुल मिलाकर 204 खिलाड़ियों को ही खरीद पाएंगी, जिसमें अधिकतम 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे। इस मेगा ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा निगाहें रहेंगी, उनमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और जोस बटलर का नाम शामिल है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इनमें कुछ खिलाड़ी ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 30 करोड़ का बैरियर भी तोड़ सकते हैं। 30 करोड़ रुपये का बैरियर ऐसा अमाउंट है, जिसे अब तक कोई भेद नहीं सका है।
बता दें कि आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिन्हें पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके बाद सबसे महंगे ऑस्ट्रेलिया के ही पैट कमिंस थे, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा था। इन दोनों खिलाड़ी पर लगी बोली देखने के बाद ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार किसी भारतीय खिलाड़ी को स्टार्क और कमिंस से ज्यादा पैसा मिल सकता है।
According to you, who could be the 3 most expensive players in today's IPL mega auction?
Indian Premier League!
Are you excited for today's auction? #IPLAuction #IPLAuction2025 #bordergavaskartrophy2024 #KLRahul #YashasviJaiswal #INDvsAUS pic.twitter.com/C1RMiAK3CO
— Meenu Jha (News24) (@MeenuJha0211) November 24, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2025: स्टार स्पोर्ट्स, हॉटस्टार या सोनी नहीं, यहां फ्री में देखें मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग
पंत हैं 30 करोड़ पाने के प्रबल दावेदार
30 करोड़ पाने के सबसे प्रबल दावेदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जिन्हें इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। पंत दिल्ली के कप्तान थे। ऐसे में मेगा ऑक्शन में जो भी टीम उन पर बोली लगाएगी, वो निश्चित पर उन्हें टीम का कप्तान भी बनाएगी। पंत के आज तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी पंजाब किंग्स में शामिल होने की उम्मीद है क्योंकि उसके सबसे बड़ा पर्स है। टीम के पर्स में इस समय 110.5 करोड़ रुपये हैं।
अय्यर पर भी बड़ा दांव खेलती हैं टीमें
दूसरी ओर इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर भी बड़ी राशि हासिल कर सकते हैं। अय्यर रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक आदर्श पिक हो सकते हैं, क्योंकि टीम पंत को रिलीज करने के बाद एक कप्तान की भी तलाश में है। तीन साल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले केएल राहुल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरफ से बड़ा अमाउंट हासिल कर सकते हैं। हालांकि अगर उनकी इस टीम में वापसी नहीं होती है तो फिर उन्हें निराशा हाथ लग सकती है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कंगारू सरजमीं पर यशस्वी जायसवाल ने जड़ा लाजवाब शतक, राहुल संग मिलकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड