क्या रोहित शर्मा पर 50 करोड़ रुपये की बोली लगाएगी LSG? संजीव गोयनका का बड़ा बयान आया सामने
LSG Owner Sanjiv Goenka On Rohit Sharma: रोहित शर्मा को पिछले आईपीएल सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर फैंस में काफी गुस्सा भी देखने को मिला था। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगाई जा रही थी कि रोहित इस बार मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं।
इसके बाद कुछ अफवाहें सामने आई की लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोहित शर्मा को मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए 50 करोड़ तक का बजट रखा है। जिसको लेकर अब एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का बड़ा बयान सामने आया है।
LSG owner Sanjiv goenak on Rohit Sharma : 🗣️-
"When we reached the final in Pune, we lost the final due to lack of experience. uh look at the same Rohit Sharma, he has the habit of winning, there is something in him which is worth adopting, which is worth imitating, he never… pic.twitter.com/fneNDklyiD
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 29, 2024
ये भी पढ़ें:- PAK vs BAN पहले मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम में बड़ा बदलाव, इन दिग्गजों की हुई एंट्री
क्या रोहित के लिए 50 करोड़ खर्च करने वाली है LSG?
संजीव गोयनका का मानना है कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी से किसी भी टीम को लाभ होगा, लेकिन उनपर इतनी बड़ी राशि खर्च करना भी सही नहीं होगा। एक इंटरव्यू के दौरान संजीव गोयनका ने कहा कि "ये किसी को नहीं पता कि क्या रोहित शर्मा नीलामी में शामिल हो रहे हैं या नहीं? ये इस बात पर निर्भर करता है कि क्या मुंबई इंडियंस रोहित को रिलीज करेगी। फिर भी अगर रोहित नीलामी में शामिल होते हैं और अगर आप उन पर 50 फीसदी पर्स की राशि खर्च कर करते हैं तो फिर दूसरे खिलाड़ियों को कैसे खरीद पाएंगे। हर किसी को अच्छा खिलाड़ी और कप्तान चाहिए। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास क्या और इसके साथ आप क्या कर सकते हैं?"
Zaheer Khan brings with him a winning mentality, an unrivalled awareness of the game, and a fierce desire to win, which aligns perfectly with the #LSG ethos. His presence as the mentor is a perfect match with our ambitions.
Welcome to the family, Zaheer! #ZaheerNowSuperGiant pic.twitter.com/71lY9ZWYCY
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) August 28, 2024
LSG ने जहीर खान को बनाया मेंटोर
आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम का नया मेंटोर बनाया है। इससे पहले गौतम गंभीर एलएसजी के मेंटोर थे लेकिन पिछले सीजन गंभीर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए थे। अब जहीर खान इस नई भूमिका में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, शुभमन गिल की कर रहे आलोचना