IPL 2025: 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, मेगा ऑक्शन में हो सकते हैं मालामाल
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। मेगा ऑक्शन से पहले कई अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। जिसके बाद इन खिलाड़ियों पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें रहने वाली हैं। इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़ पैसों की बरसात हो सकती है। जिन खिलाड़ियों की हम बात करने वाले हैं वे यूपी टी20 लीग और दिल्ली प्रीमियर लीग में तहलका मचा चुके हैं। कौन से हैं वे तीन खिलाड़ी चलिए हम आपको बताते हैं।
1. प्रियांश आर्या
महज तीन साल के क्रिकेट करियर में ही प्रियांश आर्या काफी अच्छा नाम कमा चुके हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में इस बार प्रियांश का धमाका देखने को मिला था। जिसके बाद कई फ्रेंचाइजियों की नजरें इस विस्फोटक बल्लेबाज पर हो सकती हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश ने 10 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 608 रन बनाए थे। जिसमें इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए थे। प्रियांश ने मेगा ऑक्शन 2025 के लिए अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखी है।
ये भी पढ़ें:- WI vs ENG: इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों ने काटा गदर, IPL 2025 में हो सकते हैं मालामाल
2. जीशान अंसारी
यूपी टी20 लीग में जीशान अंसारी को मेरठ मेवरिक्स की तरफ से खेलते हुए देखा गया था। इस सीजन जीशान ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। इसके अलावा जीशान अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। यूपी टी20 लीग में इस बार जीशान ने गेंदबाजी करते हुए 12 मैच खेलकर 24 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए जीशान ने अपनी बेस ब्राइस 20 लाख रुपये रखी है। आरसीबी से लेकर राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइजियों की नजरें इस अनकैप्ड खिलाड़ी पर रहने वाली हैं।
IPL 2025 Mega Auction (Cricbuzz):
- 2 sets of marquee players.
- Each set will have 8-9 players. pic.twitter.com/qTZZ1vtaMs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 14, 2024
3. स्वास्तिक चिकारा
यूपी टी20 लीग में इस बार स्वास्तिक चिकारा ने खूब धमाल मचाया। मेरठ की तरफ से इस खिलाड़ी ने कई कमाल की पारियां खेली थी। इस सीजन स्वास्तिक ने 12 मैचों में 499 रन बनाए थे। स्वास्तिक मेरठ की तरफ से यूपी टी20 लीग 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। आईपीएल में स्वास्तिक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी उनको रिलीज कर चुकी है। अब कई टीमों की नजरें इस युवा खिलाड़ी पर रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL मेगा ऑक्शन से पहले फिर इंजर्ड हुआ इंग्लिश स्टार खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेगा बचे हुए मैच