IPL 2025: मेगा ऑक्शन में किस पर लगेगी सबसे पहले बोली? ये 6 खिलाड़ी हैं दावेदार
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का बहुप्रतीक्षित मेगा ऑक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है। यह मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा के अबादी अल-जौहर एरिना में आयोजित किया जाएगा। यह दूसरी बार है जब नीलामी भारत से बाहर होगी। इससे पहले दुबई में भी एक बार नीलामी हो चुकी है। मेगा ऑक्शन के शुरू होने से पहले सभी के मन में यह सवाल है कि सबसे पहले किस खिलाड़ी पर बोली लगाएगी जाएगी।
इस मेगा ऑक्शन में फैंस को कई दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकती हैं, क्योंकि यहां एक से बढ़कर एक बड़े नाम शामिल हैं। इसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और जोस बटलर का नाम शामिल है। मेगा ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों पर सबसे पहले बोली लगेगी, उनमें इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर, भारत के श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह, दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क संभावित दावेदार हैं।
चूंकि ये सभी छह खिलाड़ी मार्की सेट 1 का हिस्सा हैं, इसलिए बोली शुरू करने के लिए उनमें से एक का नाम बैलट से चुना जाएगा। इसलिए इस बात की संभावना ज्यादा है कि मेगा ऑक्शन में सबसे पहले इन्हीं छह खिलाड़ियों में से किसी एक पर बोली लगेगी।
🚨 1 TO 8 SETS OF PLAYERS IN IPL 2025 MEGA AUCTION 🚨 pic.twitter.com/DeGlHcwXDT
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 15, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर भड़के जसप्रीत बुमराह, लगा दी जमकर ‘लताड़’
एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
इस मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी हिस्सा लेंगे, जो इसमें भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एंडरसन पहली बार आईपीएल ऑक्शन में भाग लेंगे। इसके अलावा नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी भारत के अनकैप्ड 13 साल के वैभव सूर्यवंशी होंगे। मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स के पास 110.5 करोड़ रुपये का बड़ा पर्स है, जिसके दम पर वो कई बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
मेगा ऑक्शन में कितने खिलाड़ी होंगे शामिल?
शुरुआत में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि बाद में ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें 366 भारतीय खिलाड़ी और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी में 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Mock Auction: KKR में हुई श्रेयस अय्यर की वापसी, इतनी मिली कीमत