IPL 2025: गेम चेंजर खिलाड़ी पर CSK की नजर! RCB के लिए भी काट चुका है 'गदर'
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। हर फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर चुकी है। इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स में पैसे लेकर पंजाब किंग्स उतरने वाली है। क्योंकि इस टीम ने अपने महज 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था। मेगा ऑक्शन में इस बार बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। इन खिलाड़ियों पर हर फ्रेंचाइजियों की नजरें बनी हुई है। वहीं मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें एक गेम चेंजर खिलाड़ी के ऊपर रह सकती है, ये खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कमालकर चुका है।
कौन है वह खिलाड़ी?
मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें कप्तान रुतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना शामिल है। फिलहाल सीएसके के पर्स में 55 करोड़ की राशि बची है। अब सीएसके मेगा ऑक्शन में धाकड़ स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टारगेट कर सकती है। दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने इस बार युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया। जिसके बाद चहल अब ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं।
Despite being one of the top performers in the IPL over the last few years,
Rajasthan Royals didn't retained Yuzvendra Chahal pic.twitter.com/qOWaznDss4
— IPLnCricket: Everything about Cricket (@IPLnCricket) November 4, 2024
ये भी पढ़ें:- CSK से हो गई भारी चूक! टीम से रिलीज होते ही चमका गेंदबाज, अफगानी बैटिंग ऑर्डर को किया तहस-नहस
पिछले तीन साल से चहल राजस्थान के लिए खेल रहे थे। सीएसके से पहले चहल आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन कर चुके थे। हालांकि आरसीबी ने उनको रिलीज करके कहीं न कहीं बड़ी गलती कर दी थी। वहीं अब सीएसके इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। अगर चहल सीएसके में शामिल होते हैं तो उनके गेंदबाजी क्रम को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।
YUZVENDRA CHAHAL - THE GOAT.
A spell of 4/25 in 4 overs. He dominated the KKR batting unit, the Purple Cap holder and the leading wicket taker of the IPL. The legend! pic.twitter.com/7oRqIgrVtT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2023
चहल का आईपीएल करियर
युजवेंद्र चहल साल 2013 से आईपीएल खेलते आ रहे हैं। पहले सीजन उनको महज एक मैच खेलना का मौका मिला था। चहल ने अभी तक आईपीएल में 160 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 205 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2022 चहल के लिए काफी शानदार रहा था। इस सीजन चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पूरे सीजन में 27 विकेट हासिल किए थे। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट लेना रहा था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर दांव खेलेगी CSK! भारत का स्टार भी लिस्ट में शामिल