IPL 2025: '30 से 35 करोड़ आसानी से...' जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान
IPL 2025 Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया है। सीरीज में भारतीय टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। कानुपर टेस्ट में बुमराह ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए। जिसमें 3 पहली और 3 विकेट दूसरी पारी में चटकाए थे। वहीं अब बुमराह की आईपीएल में नीलामी को लेकर पूर्व दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है।
हरभजन सिंह का बड़ा दावा
बता दें, इन दिनों हरभजन सिंह लीजेंड लीग क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। इस बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर हरभजन ने एक पोस्ट शेयर करके लिखा कि अगर बुमराह आईपीएल नीलामी में खुद को शामिल करते हैं तो हमारे पास आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला खिलाड़ी होगा, क्या आप इससे सहमत है? इसके बाद भज्जी ने अपनी इस पोस्ट पर रिपोस्ट करते हुए लिखा कि आईपीएल की सभी 10 टीमें बुमराह पर बोली लगाते हुए लड़ेंगी। उनको कप्तानी भी मिल सकती है। मेरा मानना है कि बुमराह को हर साल आसानी ने 30 से 35 करोड़ रुपये मिल जाएंगे।
Just to continue to conversation in my view Bhumrah will get more then 30 /35 Cr per year Easily . All 10 IPL teams will be bidding / Fighting for him @Jaspritbumrah93 💥 and Captaincy too https://t.co/NDJvWdCkG4
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 30, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी, टीम को मिला नया कप्तान
बुमराह को मिलते हैं 12 करोड़
आईपीएल में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे हैं। इस मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस बुमराह को सबसे पहले रिटेन करना चाहेगी। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने बुमराह को 12 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था। जिसके बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बुमराह की कीमत बढ़ सकती है। बुमराह मुंबई इंडियंस टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं, टीम उनको हर हाल में रिटेन करना चाहेगी।
JASPRIT BUMRAH, THE OFF SPINNER.
- What a turn to dismiss Mushfiqur. 🤯pic.twitter.com/1McvFMgS5v
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2024
आईपीएल में बुमराह के आंकड़े
आईपीएल में अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 133 मुकाबले खेले हैं। जिसमें शानदार गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 165 विकेट चटकाए हैं। बुमराह का आईपीएल में बेस्ट बॉलिंग स्पेल 10 रन देकर 5 विकेट चटकाना रहा है। आईपीएल 2024 में बुमराह ने 20 विकेट अपने नाम किए थे और वे इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज थे।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान क्रिकेट में मची खलबली, बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, सोशल मीडिया पर बताई वजह