IPL 2025 से बांग्लादेश के खिलाड़ियों का हुआ सफाया, नहीं मिला कोई खरीदार; ये गलती पड़ गई भारी
IPL 2025: दो दिन तक चले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। आईपीएल 2024 में मुस्तफिजुर रहमान को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए देखा गया था और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था, लेकिन इस बार ये खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 से बाहर रहने वाला है। जिसका बड़ा कारण भी अब सामने निकलकर आ रहा है।
क्यों नहीं खरीदे गए बांग्लादेश के खिलाड़ी?
बांग्लादेश के खिलाड़ियों का पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। उनके पास टैलेंट की कमी दिख रही है। इसके अलावा बांग्लादेशी खिलाड़ियों के पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का भी ज्यादा अनुभव नहीं है। बांग्लादेश के 12 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में थे, लेकिन किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी उनके ऊपर बोली लगाने की हिम्मत नहीं दिखाई। अब आईपीएल 2025 में कोई भी बांग्लादेश का खिलाड़ी नहीं रहने वाला है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: बेस प्राइस 30 लाख, मिल गए 3.80 करोड़, युवा खिलाड़ी एक झटके में बन गया करोड़पति
आईपीएल बीच में छोड़कर चले जाना
बांग्लादेश के खिलाड़ियों को न खरीदने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है उनका बीच टूर्नामेंट से वापस लौट जाना। दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को एनओसी देने में आनाकानी करता है। ऐसे में खिलाड़ी आईपीएल खेलने भारत आते हैं और दूसरी तरफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कोई सीरीज रख लेता है, जिसके कारण बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ता है। जिसके कारण इस बार मेगा ऑक्शन में किसी भी बांग्लादेश के खिलाड़ी को खरीदा नहीं गया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘RCB कभी नहीं बदलना…’ मेगा ऑक्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी पर उठाया सवाल